Advertisement

गाजियाबाद: अंतिम संस्कार में 20 लोगों को अनुमति, शादी में 50 मेहमान, डीएम ने जारी किए आदेश

आदेश के मुताबिक अब अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. शादी समारोह बंद जगह पर है तो 50 लोगों को आने की अनुमति रहेगी, वहीं अगर खुले स्थान पर शादी की जा रही है तो ये सीमा 100 मेहमान तक रखी गई है.

कोरोना के बीच गाजियाबाद में नई पाबंदियां ( फोटो- पीटीआई) कोरोना के बीच गाजियाबाद में नई पाबंदियां ( फोटो- पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • गाजियाबाद,
  • 24 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • डीएम ने जारी किए नए आदेश
  • अंतिम संस्कार में 20 लोगों को अनुमति
  • शादी में 50 मेहमानों को अनुमति

देश में कोरोना के मामलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले तीन दिन से लगातार 3 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं, वहीं मौत के आंकड़े भी डराने लगे हैं. सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. मामले तो ज्यादा आ ही रहे हैं, अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं भी जवाब देने लगी हैं. इस बीच अब गाजियाबाद के डीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नए आदेश जारी कर दिए हैं.

Advertisement

कोरोना के बीच गाजियाबाद में नई पाबंदियां

आदेश के मुताबिक अब अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते. शादी समारोह बंद जगह पर है तो 50 लोगों को आने की अनुमति रहेगी, वहीं अगर खुले स्थान पर शादी की जा रही है तो ये सीमा 100 मेहमान तक रखी गई है. डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने इस बात पर भी जोर दिया है कि गाजियाबाद में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान दिया जाए, वहीं लोगों से भी मास्क पहनने की लगातार अपील की जाए. शनिवार-रविवार के वीकेंड लॉकडाउन को भी सख्ती से पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं. ये सभी पाबंदियां 10 मई तक जारी रहने वाली हैं.

इंदिरापुरम में ऑक्सीजन लंगर

बता दें कि गाजियाबाद में संक्रमित मरीजों की रफ्तार में जबरदस्त तेजी आई है. अस्पतालों में भी ऑक्सीजन और बेड की कमी मरीजों को दर-दर भटकने पर मजबूर कर रही है. हालात इतने चिंताजनक हैं कि अब कई धार्मिक स्थल भी मदद का हाथ बढ़ाने लगे हैं. इसी कड़ी में इंदिरापुरम गुरुद्वारे की तरफ से अब ऑक्सीजन लंगर लगाया गया है जहां पर लोगों को जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन दिलवाई जा रही है.

Advertisement

गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि अगर कोई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करता है तो हम अपनी गाड़ी भेजकर उसे बुला रहे हैं और जब तक उसे हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल जाता, तब तक ऑक्सीजन मुहैया करा रहे हैं. हालांकि, प्रबंधन ने साफ किया कि हम किसी के घर पर ऑक्सीजन नहीं पहुंचा रहे हैं. मुश्किल समय में गुरुद्वारे की तरफ से ये मदद सभी के लिए रामबाण साबित हो रही है और कई लोग ऑक्सीजन के लिए इंदिरापुरम का रुख कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में बेकाबू कोरोना

उत्तर प्रदेश की कोरोना स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राज्य में 37 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राज्य में मौतें भी काफी ज्यादा होने लगी हैं और अस्पताल में कई मरीज सिर्फ बेड या फिर ऑक्सीजन की कमी की वजह से दम तोड़ रहे हैं. सरकार की तरफ से पर्याप्त इंतजाम करने के दावे जरूर किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. एक तरफ मरीजों को बेड और ऑक्सीजन नहीं मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ बडे़ स्तर पर कालाबाजारी भी देखने को मिल रही है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement