Advertisement

गाजियाबाद में बुजुर्ग का बाइक पर स्टंट, पुलिस ने काटा 26,500 रुपये का चालान

गाजियाबाद के 'बाइक बाबा' का जानलेवा स्टंट वायरल हो रहा है. अभी बुजुर्ग की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने 26 हजार 500 का ऑनलाइन चालान किया है.

बाइक पर स्टंट करता बुजुर्ग बाइक पर स्टंट करता बुजुर्ग
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST
  • गाजियाबाद के वेव सिटी का वीडियो
  • बुजुर्ग की पहचान नहीं, चालान कटा

यूपी के गाजियाबाद में बुजुर्ग हो या युवा... सबको सोशल मीडिया पर छाने का जुनून छाया हुआ है. इसके लिए वह अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने लंबे-चौड़े चालान भी उनको भेजे हैं. आइए बताते हैं कि गाजियाबाद के दो वायरल वीडियो, जो स्विफ्ट कार और पल्सर बाइक पर स्टंट करके दिखाए जा रहे थे.

Advertisement

गाजियाबाद के 'बाइक बाबा' का जानलेवा स्टंट वायरल हो रहा है. खतरनाक स्टंट मारने का ये वीडियो वेव सिटी का बताया जा रहा है. रील बनाने का चस्का सिर्फ युवाओं में ही नहीं है. बुजुर्ग भी इससे अछूते नहीं है. वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे अधेड़ उम्र का आदमी कितने खतरनाक स्टंट कर रहा है.

यहां देखें वीडियो-

हालांकि, अगर जरा-सा भी बाइक का बैलेन्स बिगड़ा तो जान भी जा सकती है. पुलिस भी ऐसे स्टंटबाज लोगों का सिर्फ चालान काटकर अपना पल्ला झाड़ लेती है जबकि इन जैसे लोगो पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है. खैर 'बाइक बाबा' की अभी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने 26 हजार 500 का ऑनलाइन चालान किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement