Advertisement

आज से दिल्ली से गाजियाबाद आने वालों का बॉर्डर पर होगा रैंडम कोरोना टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर रैंडम कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. दिल्ली से गाजियाबाद आने वालों की रैंडम टेस्टिंग आज शाम से शुरू हो रही है.

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रह हैं दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रह हैं
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • गाजियाबाद जिला प्रशासन का बड़ा फैसला
  • टेस्टिंग का ब्यौरा भी सुरक्षित रखा जाएगा
  • दिल्ली में कोरोना केसों में बेतहाशा बढ़ोतरी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है. दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर रैंडम कोरोना टेस्ट किए जाएंगे. दिल्ली से गाजियाबाद आने वालों की रैंडम टेस्टिंग आज शाम से शुरू हो रही है. टेस्टिंग का ब्यौरा भी सुरक्षित रखा जाएगा. 

हाल ही में गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने भी ये कदम उठाया था. फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी दिल्ली बॉर्डर पर रैंडम टेस्टिंग हो रही है. गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने यह बात स्वीकार की थी कि क्रॉस बॉर्डर आवागमन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ा है. यही वजह है कि उन्होंने इससे निपटने के लिए एक ठोस प्लान बनाया.

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से दिल्ली बेहद बुरे दौर से गुजर रही है. एक तरफ कोरोना के नए मामलों की रफ्तार कम नहीं हो रही. दूसरी तरफ मौत के आंकड़े भी लगातार 100 के करीब हैं. घनी आबादी वाले इलाकों और बाजारों में भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण की दर तेज हो चुकी है.

दिल्ली में कोरोना (Coronavirus In Delhi) का संक्रमण हर नए दिन के साथ और भयावह होता जा रहा है. बीते दिनों बाजारों में भीड़ और त्योहारों की रौनक थी, तो अस्पताल में कोरोना की वजह से दम तोड़ते मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा था. 

कोविड-19 वायरस की वजह से औसतन हर घंटे में 5 लोगों की मौत हो रही है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 121 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि इसी दौरान 4454 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं. वहीं 24 घंटे में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 7 हजार से ज्यादा है. 

Advertisement

कोरोना संक्रमण के हालात और इससे निपटने के उपायों पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से पूछा है कि दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल क्यों है और कोविड मैनेजमेंट का सिस्टम दिल्ली में फेल क्यों हो गया? अभी के हालात को देखते हुए कोर्ट ने आशंका जताई है कि दिसंबर में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को 3 दिन में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. शुक्रवार को इस मामले में अगली सुनवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement