Advertisement

Panchayat election: आचार संहिता का उल्लंघन या बंट रही है शराब, गाजियाबाद में इस नंबर पर करें फोन

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की संशोधित सूची जारी होते ही पुलिस प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. 

यूपी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) यूपी पुलिस (सांकेतिक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद ,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • एसएसपी गाजियाबाद ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 
  • चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत कर सकेंगे यहां
  • अपराधियों पर रहेगी नजर 24 घंटे रहेगी सक्रियता 

उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है. गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखे तो शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. प्रशासन की कोशिश है कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.  

Advertisement

दे सकेंगे गड़बड़ी की सूचना 
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चुनाव हेल्पलाइन डेस्क बनाई गई है, जो कि 24 घंटे सक्रिय रहेगी. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आम जनता चुनाव हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना दे सकती है. साथ ही चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन जैसे शराब बांटने वाले, डराने धमकाने या मतदान करने से रोकने वालों की सूचना दे सकेंगे. चुनाव संबंधित अपराधिक सूचना इस हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई जा सकेगी.

वॉट्सएप पर भी उपलब्ध रहेगी सुविधा
गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 9643322935 पर वॉट्सऐप भी उपलब्ध रहेगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति सूचना के साथ फोटो और वीडियो क्लिप भी भेज सकेगा. एसएसपी कलानिधि नैथानी सूचना ने कहा है कि भेजने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. चुनाव हेल्पलाइन का नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुभाष चन्द्र गंगवार को बनाया गया है.

Advertisement


बड़ी चुनौती है पंचायत चुनाव 
बता दें कि पंचायत चुनाव पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. ये चुनाव ग्राम स्तर से शुरू होता है. क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान होता है. प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक होती है, इसलिए हर जगह पर पुलिस को सतर्क रहने की जरूरत होती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement