Advertisement

सुनंदा पुष्कर का केस लड़ने वाले सरकारी वकील के बेटे ने की आत्महत्या

यह घटना गुरुवार शाम की बताई गई है. सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव अपने 18 साल के इकलौते बेटे के साथ गाजियाबाद में रहते थे. अभी तक उनके बेटे के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.

फंदे से लटककर दी जान (सांकेतिक फोटो) फंदे से लटककर दी जान (सांकेतिक फोटो)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST
  • सरकारी वकील के बेटे ने की आत्महत्या
  • गुरुवार शाम को मिली थी फंदे से लटकती लाश
  • आत्महत्या के कारणों का पता नहीं

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में केस लड़ने वाले सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरुवार शाम की बताई गई है. सरकारी वकील अतुल श्रीवास्तव अपने 18 साल के इकलौते बेटे के साथ गाजियाबाद में रहते थे. अभी तक उनके बेटे के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है.

Advertisement

इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में सन्नाटा छा गया है. लोगों को समझ नहीं आ रहा कि एक 18 साल का हंसते खेलते युवा ने अपनी जिंदगी क्यों समाप्त कर ली. 

देखें: आजतक LIVE TV

इसके साथ ही वो अपने पीछे कई सारे सवाल भी छोड़ गया है. जैसे कि क्या वो किसी बात से परेशान था? क्या वो डिप्रेशन में था? या आत्महत्या की कोई और खास वजह थी. पुलिस सभी एंगल से मामलों की जांच कर रही है.  

अतुल श्रीवास्तव, सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में सरकारी वकील के तौर पर केस लड़ रहे हैं. उल्लेखनीय है कि सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात दिल्ली के एक होटल में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई थीं. उस समय दंपति होटल में रह रहा था, क्योंकि उनके घर पर मरम्मत का काम चल रहा था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement