Advertisement

पिता गए थे तिलक चढ़ाने, इधर लड़की अपने प्रेमी संग हुई फुर्र, आज शाम आनी थी बारात

घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. 27 नवंबर यानी आज की शाम बारात आनी थी. इससे पहले पिता अपने सगे संबंधियों संग तिलक लेकर लड़के वाले के घर गए थे, लेकिन इधर उनकी बेटी चित्रकूट के रहने वाले अपने प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का यह पूरा मामला है.

शादी की तैयारियों के बीच लड़की अपने प्रेमी के साथ भागी. (सांकेतिक तस्वीर) शादी की तैयारियों के बीच लड़की अपने प्रेमी के साथ भागी. (सांकेतिक तस्वीर)
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST

UP News: बांदा जिले में एक लड़की अपनी मनमुताबिक शादी न होने से प्रेमी संग फुर्र हो गई. परिजनों के मुताबिक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. 27 नवंबर को बारात आनी थी और पिता इससे पहले 20 नवंबर को रिश्तेदारों संग तिलक चढ़ाने लड़के वालों के घर गए थे. इसी दौरान लड़की मौका पाकर रफूचक्कर हो गई. जब तिलक से पिता वापस आए तो घटना की जानकारी होने पर उनके होश उड़ गए. 

Advertisement

घरवालों ने अपनी बेटी की रिश्तेदारी से लेकर हर जगह खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली. फिर उन्होंने यूपी के ही चित्रकूट जिला स्थित भरतकूप इलाके के रहने वाले एक युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
 
दरअसल, कालिंजर थाना इलाके में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को बताया, '' 20 नवंबर को मैं तिलक लेकर लड़के वालों के यहां गया हुआ था. 27 नवंबर को बारात का कार्यक्रम था. मैं तिलक से वापस लौटा तो पत्नी ने बताया कि बेटी बाजार गई थी और लौटकर नहीं आई. रिश्तेदारी में खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. जानकारी मिली कि भरतकूप इलाके का रहने वाला एक युवक शादी करने के उद्देश्य से उसे बहला-फुसलाकर ले गया है.'' पीड़ित पिता ने युवक के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

Advertisement

SHO कालिंजर नरेश कुमार प्रजापति ने बताया, शिकायत मिलते ही केस दर्ज किया गया है. लड़की भरतकूप इलाके के रहने वाले युवक के साथ गई है. पहले से वह उसको जानती थी. दोनों के मोबाइल को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही मामले में पर्दाफाश किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement