Advertisement

अलीगढ़: 13 साल की बच्ची के साथ बड़ा हादसा, जनरेटर के पंखे में फंसने से स्किन सहित उखड़े सिर के बाल

पिता के साथ शोभायात्रा में शामिल होने गई 13 साल की बच्ची के साथ बड़ा हादसा हो गया. बच्ची के सिर के बाल जनरेटर के पंखे में उलझ गए. इसके बाद स्किन सहित सिर के बाल उखड़ गए. लहूलुहान बच्ची को तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां से दिल्ली रेफर किया गया है. बच्ची की हालत नाजुक है.

अलीगढ़ में बच्ची के साथ हुआ हादसा अलीगढ़ में बच्ची के साथ हुआ हादसा
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

दुर्गा पूजा सहित दूसरे कार्यक्रमों में हादसे की कई खबरें सामने आ रही हैं. यूपी में बीते दो दिनों में कई गंभीर हादसे हुए हैं. नया मामला अलीगढ़ का है. यहां एक बच्ची जनरेटर में लगे पंखे की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गई है. हादसे में बच्ची के सिर के बाल स्किन सहित उखड़ गए.

खून से लथपथ बच्ची को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. रविवार सुबह अलीगढ़ में महाराजा अग्रसेन जयंती पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया था. भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए थे. इसी दौरान यह हादसा होने से माहौल गमगीन हो गया.

Advertisement

लोगों को बचाने का मौका भी नहीं मिला 

13 साल की आरुषि अपने पिता अमित अग्रवाल के साथ शोभायात्रा में शामिल होने आई थी. रेलवे रोड से निकली गई शोभायात्रा मामू-भांजा इलाके में पहुंची ही थी कि तभी आरुषि के बाल बग्घी में लगे जनरेटर के पंखे में उलझ गए. वहां मौजूद लोग कुछ कर पाते, उसके पहले ही तेज रफ्तार पंखे में उलझे बाल स्किन सहित सिर से उखड़ गए.

आनन-फानन में जनरेटर को बंद किया गया. पिता अमित सहित वहां मौजूद लोग तुरंत ही बुरी तरह से जख्मी बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. देर रात तक उसका इलाज वहीं किया गया. बाद में डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया. घायल आरुषि के पिता अमित कपड़े की दुकान पर काम करते हैं. इस हादसे के बाद से परिवार बहुत दुख में है.

कानपुर और भदोही में हुए हादसे

Advertisement

कानपुर में माता के मंदिर दर्शन करके लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार लोग हादसे का शिकार हुए. इसमें 26 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में महिला और बच्चे शामिल हैं. वहीं, बच्चे के मुंडन के लिए मंदिर जा रहे परिवार के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी थी. हादसे में के छह लोगों की मौत हुई. भदोही में माता के पंडाल में आग लगने के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement