Advertisement

UP: झाड़ियों में मिली लड़की की लाश, गला दबाकर हत्या की आशंका

युवती के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, चायल सीओ श्यामकांत, चरवा इंस्पेक्टर संतोष शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कौशांबी,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST
  • नींबू की झाड़ियों में मिली युवती की लाश
  • कौशांबी की घटना, नहीं हुई मृतक लड़की की शिनाख्त

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक निजी नलकूप के पास झाड़ियों में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी गांव की है.

Advertisement

हालांकि काफी प्रयास के बाद भी जब युवती की पहचान नहीं हो पाई तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा दिया. झाड़ी में शव होने की जानकारी लोगों को तब मिली जब चिल्ला शहबाजी गांव में रविवार की सुबह कुछ किसान अपने खेत की तरफ जा रहे थे. 

गांव के बाहर एक निजी नलकूप के पास नींबुओं के पेड़ के पास 20 साल की युवती की लाश मिली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर नींबू के बाग में किशोरी का चप्पल मिला था. युवती के शरीर पर मिट्टी भी लगी हुई है जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसके शव को घसीट कर झाड़ियों में फेंका गया.

इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शहबाजी में डेडबॉडी मिली है. शव की पहचान कराई जा रही है. अभी पहचान नहीं हो पाई है.  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. (इनपुट - अखिलेश कुमार)

Advertisement

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement