Advertisement

Goa CM pramod sawant oath ceremony Live : प्रमोद सावंत ने ली गोवा के सीएम पद की शपथ, लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने

हरीश वी. नैयर | पणजी | 28 मार्च 2022, 6:30 PM IST

40 सीटों वाले गोवा में बीजेपी ने 20 सीटें जीती हैं. वहीं, कांग्रेस ने 11, आप ने 2, एमजीपी ने 2, और 3 सीटों पर निर्दलियों ने जीत हासिल की है. बीजेपी ने एमजीपी की 2 और 3 निर्दलियों के समर्थन में सरकार बनाने का दावा किया है.

Goa CM pramod sawant oath ceremony Live: प्रमोद सावंत (Pramod sawant) ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ ली. राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. प्रमोद सावंत 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे. सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. 

6:30 PM (2 वर्ष पहले)

आने वाले वित्त वर्ष से, 3 LPG सिलेंडर मुफ्त देगी गोवा सरकार

Posted by :- Parul Chandra

गोवा के मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि गोवा सरकार आने वाले वित्त वर्ष से 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी. कैबिनेट ने योजना को अधिसूचित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है.

6:24 PM (2 वर्ष पहले)

'अब मुझे चुना नहीं गया, निर्वाचित किया गया है'- प्रमोद सावंत

Posted by :- Parul Chandra

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को पहले एक्सिडेंटल सीएम कहा जाता था. लेकिन अब उनका कहना है, 'अब मुझे चुना नहीं गया, निर्वाचित किया गया है.' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें केंद्र से काफी मदद मिल रही थी और उन्हें अब भी यही उम्मीद है, ताकि गोवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने के वादे को पूरा किया जा सके. साथ ही, खनन समेत बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियां फिर से शुरू हो सके.

11:32 AM (2 वर्ष पहले)

8 मंत्रियों ने ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रमोद सावंत के अलावा विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नायक, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े, अतानासियो मोनसेराते ने मंत्रिपद की शपथ ली. 
 

11:14 AM (2 वर्ष पहले)

प्रमोद सावंत ने दूसरी बार सीएम पद की ली शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रमोद सावंत ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली. 

 

Advertisement
10:47 AM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में शपथ लेंगे प्रमोद सावंत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर, कर्नाटक सीएम बोम्मई, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, पणजी के स्वामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पहुंच गए हैं. यहां प्रमोद सावंत थोड़ी देर में सीएम पद की शपथ लेंगे. 

10:41 AM (2 वर्ष पहले)

प्रमोद सावंत और 8 मंत्री लेंगे शपथ

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रमोद सावंत ने शपथ ग्रहण से पहले राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट भी सौंपी है. विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नायक, नीलेश कैबराल, सुभाष सिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौड़े, अतानासियो मोनसेराते मंत्रिपद की शपथ लेंगे. 

10:02 AM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह की सीएम के साथ बैठक आज

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले अमित शाह गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और नए मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि जो मंत्री आज शपथ ले सकते हैं, उनमें  रोहन खुंटे, बाबुश मोनसेरेट, मौविन गोडिन्हो, विश्वजीत राणे, सुदीन धवलीकर और रवि नायक शामिल हैं. चार मंत्रियों को 1 महीने बाद शपथ दिलाई जा सकती है.