Advertisement

गोंडा एसिड अटैक पर प्रियंका का ट्वीट, योगी सरकार पर वार

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ित की 17, 10 और 8 साल की तीन बेटियां अपने घर में सो रही थीं तब उन पर एसिड फेंक दिया गया. वहीं, योगी सरकार पूरे प्रदेश में महिलाओं पर जुल्म करने वालों को न्यायोचित ठहराने की ठान चुकी है.

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST
  • गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक
  • अब तक कोई एफआईआर नहीं लिखी गई
  • पिता बोले- पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा नहीं

उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन दलित बहनों पर एसिड अटैक मामले में सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घिनौनी करतूत को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों को राजनीतिक रूप से प्रदेश भर में स्वीकार कर लिया है. 

प्रियंका गांधी ने कहा कि पीड़ित की 17, 10 और 8 साल की तीन बेटियां अपने घर में सो रही थीं तब उन पर एसिड फेंक दिया गया. योगी सरकार पूरे प्रदेश में महिलाओं पर जुल्म करने वालों न्यायोचित ठहराने की ठान चुकी है. 

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में सोमवार रात तीन दलित बहनों पर एसिड फेंका गया था. तीनों बहनें नाबालिग हैं और उनका इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है. दो बहनें मामूली रूप से घायल हैं, जबकि एक बहन के चेहरे पर एसिड पड़ा है. हालांकि, एसिड फेंकने का कारण अज्ञात है.

देखें: आजतक LIVE TV

घटना गोंडा के परसपुर थाना अंतर्गत पसका परसपुर गांव की है. गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि तीन लड़कियों पर केमिकल से अटैक किया गया है और केमिकल की जांच की जा रही है. 

वहीं, एसिड विक्टिम के पिता ने कहा है कि उन्हें पुलिस की कार्रवाई पर कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कैमरे के सामने रोते हुए कहा कि वह घटना से अनजान हैं. उनकी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement