Advertisement

UP: पुलिस की मौजूदगी में सरेआम दलित ट्रक ड्राइवर को पीटा

पीड़ित ने बताया कि, 3 मार्च की रात वह ट्रक लेकर लखनऊ बाईपास की तरफ जा रहा था. उसी दौरान स्कार्पियो में सवार चार बदमाश आये, जिन्होंने मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए ट्रक से घसीट कर नीचे उतारा और लात घूसों से मारना शुरू कर दिया.

इस घटना को लेकर एक बार फिर उ.प्र पुलिस सवालों के घेरे में है. इस घटना को लेकर एक बार फिर उ.प्र पुलिस सवालों के घेरे में है.
aajtak.in
  • रायबरेली,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

  • पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया
  • दलित होने के चलते की पिटाई

रायबरेली के बछरावां में 3 मार्च की शाम को कुछ स्थानीय गुंडों ने एक दलित ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई की. भीड़ जमा होते देख वे उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अधमरी हालत में छोड़कर भाग गए. वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने इस घटना का आरोप विधायक राम नरेश रावत पर लगाते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में गुंडे मुझे बीच सड़क पर पीटते रहे पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की.

Advertisement

जब इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पीड़ित थाने पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया और मामले को दबाने का प्रयास किया. लोकल थाने के इस रवैये से परेशान होकर पीड़ित ने इस पूरे प्रकरण की शिकायत जिला मुख्यालय पुलिस से की.

यह भी पढ़ें-संभल: रात में गायब हुईं दो बहनें, सुबह पेड़ पर लटकी म‍िली लाश

जातिसूचक गालियां देकर पीटा

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि, 3 मार्च की रात वह ट्रक लेकर लखनऊ बाईपास की तरफ जा रहा था. उसी दौरान स्कार्पियो में सवार चार बदमाश आये, जिन्होंने मुझे जातिसूचक गालियां देते हुए ट्रक से घसीट कर नीचे उतारा और लात घूसों से मारना शुरू कर दिया. मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर जब कुछ लोग वहां पहुंचे, तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये.

Advertisement

यह भी पढ़ें-नोएडा में बैठे जालसाज ने अमेरिकी को लगा दिया करोड़ों का चूना

कैमरे में कैद वारदात

इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद यह खबर इलाके में फैल गई. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

हमलावरों की पहचान चूड़ी मंडी निवासी रामचंद्र गुप्ता के परिवार के सदस्यों के रूप में बताई जा रही है. यहां के स्थानीय लोगों का आरोप है कि इनके ऊपर बीजेपी के विधायक राम नरेश रावत का हाथ है, जिस वजह से यह परिवार इलाके में सरेआम गुंडागर्दी और मारपीट करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement