Advertisement

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच सफर हुआ आसान, रोज चलेगी 'हमसफर'

12571/12572 की सेवा बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन तथा 12595/12596 की सेवा सप्ताह में तीन दिन करने के निर्णय से अब यह हमसफर रेलगाड़ी सप्ताह में सातों दिन गोरखपुर तथा आनन्द विहार टर्मिनल के बीच सेवा प्रदान करेगी तथा इससे रेलयात्री लाभान्वित होंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
परमीता शर्मा/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

गोरखपुर के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल और गोरखपुर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 12571/12572 साप्ताहिक की सेवा बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन और 12595/12596 सप्ताह में दो दिन की सेवा बढ़ाकर सप्ताह में तीन दिन करने की घोषणा की है. बता दें कि 12571/12572 हमसफर अभी बरास्ता बरहनी होकर सप्ताह में एक दिन तथा 12595/12596 हमसफर बरास्ता बस्ती होकर सप्ताह में दो दिन चलती है.

Advertisement

12571/12572 की सेवा बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन तथा 12595/12596 की सेवा सप्ताह में तीन दिन करने के निर्णय से अब यह हमसफर रेलगाड़ी सप्ताह में सातों दिन गोरखपुर तथा आनन्द विहार टर्मिनल के बीच चलेगी.

दिनांक 06.05.2018 से 12572 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस की सेवा नियमित रूप से उपलब्ध होगी तथा यह रेलगाड़ी आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, वीरवार, शनिवार और रविवार को चलेगी, जबकि वापसी में 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर प्रत्येक रविवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी. दोनों दिशाओं में 12572/12571 सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन बरहनी होकर चलेगी.

रेलगाड़ी संख्या 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार और वीरवार को चलेगी जबकि वापसी दिशा में 12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. दोनों दिशाओं में 12595/12596 सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस बरास्ता बस्ती होकर चलेगी.

Advertisement

गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर एक्सप्रेस रेलगाड़ी के सेवा दिनों में वृद्धि किए जाने के अवसर पर विशेष रेलगाड़ी संख्या 02571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल हमसफर स्पेशल की उद्घाटन सेवा दिनांक 05.05.2018 को गोरखपुर से सांय 04.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रात: 06.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. मार्ग में यह रेलगाड़ी आनंदनगर, नौगढ़, बरहनी, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ और कानपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement