Advertisement

BRD अस्पताल में हर 10वें मरीज की होती है मौत, पिछले तीन साल में करीब 19 हजार पहुंचा आंकड़ा

साल 2016 में यहां भर्ती मरीजों की औसतन संख्या 166 रही. जिनमें से हर दिन मौत का औसत 16 रहा. यानी इस साल भी बीआरडी अस्पताल आने वाले मरीजों में हर 10वां मौत का शिकार हो गया.

BRD में नहीं घट रहा मौत का आंकड़ा BRD में नहीं घट रहा मौत का आंकड़ा
जावेद अख़्तर
  • गोरखपुर,
  • 13 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 60 से ज्यादा बच्चों की मौत के बाद यूपी की बीजेपी सरकार बैकफुट पर है. हर तरफ शासन-प्रशासन की किरकिरी हो रही है. आरोप हैं कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते मासूम बच्चे मौत के काल में समा गए. मगर योगी सरकार इस दावे को गलत करार दे रही है. बहरहाल, सच्चाई ये है कि अस्पताल में मासूम बच्चों ने इलाज के अभाव में दम तोड़ा है.

Advertisement

दूसरी तरफ अस्पताल के अतीत के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. आंकड़ों के मुताबकि, 2014 से 2016 तक बीआरडी अस्पताल में हर दिन औसतन 16-18 मरीजों की मौत हुई है. इतना ही नहीं यहां आने वाले हर 10वें मरीज की मौत हो जाती है.

2014 में 5850 मौत

साल 2014 के आंकड़े बताते हैं कि बारह महीनों में बीआरडी अस्पताल में कुल 51018 मरीज भर्ती किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 5850 मरीजों की मौत हुई. यानी इस साल हर दिन भर्ती मरीजों की औसतन संख्या करीब 139 रही, जिनमें से हर दिन औसतन 16 मरीजों की मौत हो गई. इस साल सबसे ज्यादा मौत जून से सितंबर के बीच हुईं.

2015 में 6917 मौत

साल 2015 की रिपोर्ट के मुताबिक हर दिन बीआरडी अस्पताल में औसतन 167 मरीज भर्ती हुए. इस दौरान यहां हर दिन औसतन 18 मरीजों ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया. जबकि कुल आंकड़े की बात करें तो इस साल बीआरडी में 61295 मरीज भर्ती हुए और इनमें से 6917 वापस अपनी घर नहीं जा सके और उनकी मौत हो गई. इस साल अगस्त में सबसे ज्यादा 6727 मरीजों की मौत हुई.

Advertisement

2016 में 6121 मौत

2016 के आंकड़े भी पिछले दो सालों से मिलते-जुलते ही हैं. इस साल यहां भर्ती मरीजों की औसतन संख्या 166 रही. जिनमें से हर दिन मौत का औसत 16 रहा. यानी इस साल भी बीआरडी अस्पताल आने वाले मरीजों में हर 10वां मौत का शिकार हो गया. इस साल कुल 60891 भर्ती मरीजों में से 6121 की मौत हो गई.

यूपी सरकार की एक दलील तो आंकड़ों पर खरी उतरती है कि अगस्त महीने में हर साल ही ज्यादा मौत होती हैं. मगर ये भी हकीकत है कि इंसेफेलाइटिस जैसी जानलेवा बीमारियों के प्रकोप से जनता को बचाने में सरकार और प्रशासन नाकाम नजर आ रहे हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र गोरखपुर रहा है और वो खुद 1996 से इस मामले को उठाने का दावा करते रहे हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement