Advertisement

गोरखपुर कांड: दोस्तों संग मनीष शाम को नाव में घूमे, सुबह गोरक्षनाथ मंदिर जाने का था प्लान

गुड़गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार और हरबीर सिंह की दोस्ती कानपुर के मनीष से 5 साल पहले हुई थी. एक इवेंट के दौरान मृतक मनीष और प्रदीप कुमार की जान-पहचान हुई, जिसके बाद हरबीर सिंह की दोस्ती प्रदीप कुमार के जरिए मनीष से हुई. 

मनीष गुप्ता मनीष गुप्ता
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 30 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST
  • पुलिस पर मनीष कुमार से मारपीट करने का आरोप
  • प्रदीप और हरबीर की पांच साल पहले हुई थी मनीष से दोस्ती

गुड़गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार और हरबीर सिंह की दोस्ती कानपुर के मनीष से 5 साल पहले हुई थी. एक इवेंट के दौरान मृतक मनीष और प्रदीप कुमार की जान-पहचान हुई, जिसके बाद हरबीर सिंह की दोस्ती प्रदीप कुमार के जरिए मनीष से हुई. 

तीनों दोस्तों ने 8 से 10 दिन पहले गोरखपुर की तारीफ चंदन और राणा के मुंह से सुनने के बाद गोरखपुर घूमने का प्लान बनाया था. तीनों ने नौकायन भी की और फिर सुबह उठकर गोरक्षनाथ मंदिर जाने का प्रोग्राम भी बनाया.

Advertisement

नौकायन से घूमने के बाद तीनों दोस्त होटल आए और सोने की तैयारियां करने लगे. इसी बीच, मनीष को नींद आ गई और इसी दौरान मनीष की मौत हुई. इस पूरी घटना के बारे में जिक्र करते हुए प्रदीप कुमार भावुक हो गए और अपने दोस्त को खोने का गम बताने लगे. कुछ देर तक सिसकते हुए कहा कि मनीष मेरे लिए दोस्त नहीं, उससे बढ़कर था.

जानिए क्या है पूरा केस

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों के साथ गोरखपुर के एक होटल में ठहरे हुए थे. इसी दौरान रात में रामगढ़ताल थाने की पुलिस चेकिंग के लिए वहां पहुंची. पुलिस ने आईडी कार्ड मांगा. मनीष के दोस्तों ने आईडी दिखा दी, लेकिन उस वक्त मनीष सो रहे थे. आरोप है कि मनीष ने बस इतना कहा कि ये कौन सा समय है चेकिंग करने का. इस पर पुलिस वाले भड़क गए और मनीष की पिटाई की. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

मनीष गुप्ता की पत्नी ने लगाया ये आरोप

मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी का आरोप है कि चेकिंग के दौरान ही पुलिसकर्मियों ने मनीष की पिटाई की थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मनीष के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. मनीष गुप्ता के शरीर पर 4 गंभीर चोटों के निशान मिले. सिर के बीच में आई 54 सेंटीमीटर की चोट जानलेवा साबित हुई. इसके साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीष गुप्ता के दाहिने हाथ की कलाई पर डंडा मारने का निशान है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement