Advertisement

Gorakhpur Temple Attack: मुर्तजा अब्बासी की रिमांड 5 दिन बढ़ी, आरोपी की तरफ से पेश नहीं हुआ कोई वकील

Gorakhpur Temple Attack: गोरखनाथ मंदिर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को आज गोरखपुर के एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. यूपी ATS ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड बढ़ाने की अपील की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

पुलिस की गिरफ्त में अहमद मुर्तजा अब्बासी (File Photo) पुलिस की गिरफ्त में अहमद मुर्तजा अब्बासी (File Photo)
संतोष शर्मा
  • गोरखपुर,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST
  • गोरखपुर मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले का आरोप
  • यूपी एटीएस ने कोर्ट में सबूत के तौर पर एयरगन और लैपटॉप पेश किए

Gorakhpur Temple Attack: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर के बाहर तैनात पुलिस पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी की पुलिस कस्टडी रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी गई है. अब यूपी एटीएस को मुर्तजा की कस्टडी 16 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक के लिए मिल गई है. आज गोरखपुर के एसीजेएम कोर्ट में उसे पेश किया गया. एटीएस ने मुर्तजा की रिमांड 5 दिन और बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. यूपी एटीएस ने सबूत के तौर पर एयरगन, लैपटॉप और दूसरी चीजें पेश कीं.

Advertisement

पेशी के लिए यूपी ATS मुर्तजा को लखनऊ से कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर लाई थी. अब्बासी की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई. इसके बाद यूपी एटीएस की टीम उसे लेकर रवाना हो गई. पेशी के बीच खास बात यह रही की मुर्तजा की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ.

हालांकि, इस मसले पर गोरखपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि न्याय पाना हर व्यक्ति का अधिकार है. अहमद मुर्तजा अब्बासी ने किसी वकील से संपर्क ही नहीं किया, जिसकी वजह से कोई वकील उनकी तरफ से खड़ा नहीं हुआ. बार एसोसिएशन ने कोई बायकॉट नहीं किया है.

दरअसल, अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 3 अप्रैल को जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी. जब पीएसी के जवानों ने उसे रोकना चाहा तो उसने धारधार हथियार से उन पर हमला कर दिया था. बाद में उसे किसी तरह काबू कर पकड़ लिया गया था. इस घटना में 2 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे. 

Advertisement

केमिकल इंजीनियर और ऐप डेवलपर है आरोपी

मुर्तजा ने 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. डिग्री हासिल करने के बाद दो बड़ी कंपनियों (रिलायंस इंडस्ट्रीज, Essar पेट्रोकेमिकल्स) में उसने नौकरी की. वह ऐप डेवलपर भी था. जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने कौन-कौन से ऐप पर काम किया था. क्योंकि वह ऐप से भी लोगों से बात करता था.

मुर्तजा अब्बासी के पिता मोहम्मद मुनीर कई फाइनेंस कंपनियों में लीगल एडवाइजर रहे हैं. चाचा गोरखपुर के बड़े डॉक्टर हैं. अब्बासी हॉस्पिटल के मालिक हैं. आरोपी की एक शादी टूट गई थी. दूसरी लड़की शादी के बाद छोड़कर चली गई. अब्बासी गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है. 

आतंकवाद से जुड़े तार! गया था नेपाल

मुर्तजा अब्बासी (ahmad murtaza abbasi) के मामले में यूपी एटीएस गहन जांच कर रही है. इसका कारण उसके तार आतंकवाद से जुड़ना है. पुलिस उसकी मदद करने वाले लोगों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के हाथ मुर्तजा के दो साथी लगे हैं, जिन्होंने उसको मंदिर के पास तक छोड़ा था. मुर्तजा क्या आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था? इसकी भी जांच हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement