Advertisement

गोरखनाथ मंदिर हमला: मुर्तजा पर UAPA लगाने की तैयारी, कट्टरपंथी वीडियो सुनने वाले 4 युवकों से भी पूछताछ

गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर UAPA लगाने की तैयारी है. इसके साथ ही उससे जुड़े चार युवकों से पूछताछ हो रही है, जो कट्टरपंथी वीडियो और तकरीर सुन रहे थे.

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • मुर्तजा अब्बासी से अभी भी हो रही है पूछताछ
  • उससे जुड़े 4 युवकों से भी ATS कर रही पूछताछ

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से जुड़े 4 युवकों से पूछताछ शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश एटीएस ने उन चार युवकों से पूछताछ शुरू की है, जो मुर्तजा की तरह कट्टरपंथ से जुड़े वीडियो व तकरीर सुन रहे थे. इन्हें मुर्तज़ा की हर गतिविधि की जानकारी होने की शक है.

अभी तक मुख्य आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने पूछताछ में कुबूला कि गोरखनाथ मंदिर में पुलिस वालों को मारकर उसकी कोशिश दुनिया में हाइप क्रिएट करने की थी. मुर्तज़ा ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन से कई अहम जानकारी डिलीट करने की बात भी क़ुबूल की. मुर्तज़ा पर UAPA लगाने की तैयारी है. फिर NIA को विवेचना दी जाएगी.

Advertisement

आईपी एड्रेस के कॉल की जानकारी जुटा रही ATS

इससे पहले मुर्तजा अब्बासी के पास से बरामद डोंगल से एटीएस आईपी एड्रेस के जरिए इंटरनेट कॉल की डिटेल पता लगाने की कोशिश कर रही है. 2012 से 2022 तक मुर्तज़ा के ट्रांसेक्शन डिटेल के आधार पर मुर्तज़ा के ट्रैवल एजेंट भी एटीएस की जांच के दायरे में हैं.  2016 और 2018 में सउदी अरब जाने में टिकट आदि कराने वाले दो ट्रैवल एजेंट से भी पूछताछ होगी.

बताया जा रहा है कि कनाडा जाने में भी ये एजेंट मुर्तज़ा की मदद कर थे. सूत्रों की माने एक एजेंट दिल्ली में ट्रेस हुआ है और दूसरा एजेंट महाराष्ट्र में है. दोनों को जल्द हिरासत में लेकर यूपी एटीएस पूछताछ कर सकती है. मुर्तजा ने कई बार पैसे विदेश भेजे थे. वह हनी ट्रैप का शिकार भी हुआ था.

Advertisement

16 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में है मुर्तजा

11 अप्रैल को अहमद मुर्तुजा अब्बासी को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उसे अगले 5 दिनों तक फिर पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया था. करीब 45 मिनट तक की सुनवाई में एटीएस ने अहमद मुर्तजा अब्बासी से बरामद एयर गन उसके लैपटॉप के डिटेल व अन्य सबूतों को पेश करते हुए 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ाने की अर्जी दी थी.

अहमद मुर्तजा अब्बासी की तरफ से कोई भी वकील खड़ा नहीं था. जज ने अहमद मुर्तजा अब्बासी से सवाल भी किया कि तुमको अपनी सफाई में कुछ कहना है तो उसने सिर हिला कर मना कर दिया. जब सवाल किया कि क्या तुमको सरकार की तरफ वकील की जरूरत है तो उसे कुछ भी जवाब नहीं दिया.

कोर्ट ने एटीएस के दिए गए सुबूतों और विवेचना में आए तथ्यों में पूछताछ की जरूरत को देखते हुए 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली थी. फिलहाल अहमद मुर्तुजा अब्बासी 16 अप्रैल शाम 4:00 बजे तक एटीएस की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा उसकी करीबियों से भी पूछताछ हो रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement