Advertisement

ATS का दावा- ISIS जैसे आतंकी संगठनों के संपर्क में था मुर्तजा, गोरखनाथ मंदिर के बाहर लगी बुलेट प्रूफ पोस्ट

एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि हम सुरक्षा इंतजामों का रिव्यू कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मंदिर के गेट पर ही बुलेट प्रूफ पोस्ट लगाई गई हैं. उधर दूसरी ओर आरोपी मुर्तजा से लगातार पूछताछ जारी है.

पुलिस हिरासत में आरोपी मुर्ताजा (फाइल फोटो) पुलिस हिरासत में आरोपी मुर्ताजा (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST
  • मुर्तजा ने सुरक्षा एजेंसियों के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए
  • सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहता था मुर्तजा

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी से लखनऊ में जांच एजेंसियों की पूछताछ जारी है. अभी तक की जांच में एजेंसियों को कई पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं. जांच एजेंसियों का दावा है कि मुर्तजा दिमागी रूप से बीमार तो नहीं है बल्कि वह शातिर है. उसने 28 डॉलर (वर्तमान में 2113 रुपए) में विदेशी सिम कार्ड भी खरीदा था. इसी नंबर और चैट बॉक्स के जरिए वह ISIS जैसे आतंकी संगठनों के संपर्क में था.

Advertisement

एटीएस के अफसरों का मानना है कि वह शॉर्प माइंडेड है. आईआईटी से केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद इस्लाम को लेकर उसका ब्रेनवॉश किया गया है. अब तक की जांच में उसने सुरक्षा एजेंसियों के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 

एडीजी अखिल कुमार ने आजतक से बातचीत में कहा कि मुर्तजा बहुत खतरनाक मंसूबों के साथ गोरखनाथ मंदिर पहुंचा था. अगर वह अपनी साजिश में कामयाब हो जाता तो बड़ी घटना होती. कई लोगों को निशाना बनाया जा सकता था. उन्होंने कहा कि हमारे जवानों ने बहादुरी के साथ धैर्य का परिचय दिया. वह धारदार हथियार से लैस था. इसलिए गोली नहीं चलाई. जवान गोली चला देते तो आम लोगों को भी लगने का भी खतरा रहता.  

गोरखनाथ मंदिर में बाहर लगी बुलेट प्रूफ पोस्ट

एडीजी अखिल कुमार ने बताया कि हम सुरक्षा इंतजामों का रिव्यू कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मंदिर के गेट पर ही बुलेट प्रूफ पोस्ट लगाई गई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जवानों को ट्रेनिंग दिए जाने की जरूरत है. अखिल कुमार का मानना है कि इस घटना से हमने बहुत कुछ सीखा है. इस घटना के बाद हम अपनी कमियों को दूर कर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने में लगे हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी एक्टिव था मुर्तजा 

जांच में पता चला है कि अहमद मुर्तजा अब्बासी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव था. ट्वीटर पर वह पर सीरिया कैम्प में शरणार्थी मुस्लिम विस्थापितों की सहायता के लिए बनाए गए एकाउंट को फालो करता था. 

अमेरिकी इमाम अनवर अल हालाकी को मानता था गुरु

जांच टीम को मुर्तजा के लैपटॉप में सीरिया और आईएसआईएस से संबंधित कई वीडियो भी मिले हैं. ये सभी लैपटॉप में डाउनलोड थे. रात भर की पूछताछ में जांच टीम को मुर्तुजा अब्बासी के गुरु का नाम भी पता चल गया है. जांच एजेंसी का दावा है कि मुर्तजा अब्बासी यमन अमेरिकी इमाम अनवर अल हालाकी को अपना गुरु मानता है.

गुजरात एटीएस करेगी पूछताछ

मुर्तजा से पूछताछ करने के लिए गुजरात एटीएस टीम भी लखनऊ पहुंच रही है. दरअसल अब्बासी के पास से जो दस्तावेज मिले हैं उस में जामनगर का कोई कनेक्शन सामने आया है. पुलिस इसी जानकारी को और गुजरात कनेक्शन को लेकर पूछताछ के लिए यूपी आ रही है. यूपी एटीएस को अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से कई बैंक के एटीएम भी मिले हैं जिनके ट्रांजेक्शन को यूपी एटीएस खंगाल रही है.

अब तक की पूछताछ में यह साफ हो चुका है क्या मुर्तजा अब्बासी बेहद खतरनाक मंसूबों के साथ गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा था. एटीएस को आशंका है कि वह अचानक गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर उनके हथियार छीनने की प्लानिंग में था. इसीलिए उसने हाथ में एक धारदार हथियार के साथ दो हथियार बैग में छिपा रखे थे जिनको यूपी एटीएस ने बरामद किया है

Advertisement

यह भी पढ़ें:

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement