Advertisement

रेलवे फाटक से टकरा गई स्कूल बस... बाल-बाल बची 40 मासूमों की जान, Video

ग्रेटर नोएडा में रेलवे ट्रैक से गुजर रही बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से रेलवे फाटक से टकरा गई. गनीमत रहा कि दूसरी ओर का फाटक जल्दी से खोल दिया गया, जिस कारण ट्रेन आने से पहले ही बस रेलवे ट्रैक को पार कर गयी. जिस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान बस में करीब 40 मासूम बच्चे सवार थे.

रेलवे फाटक से टकराई स्कूल बस रेलवे फाटक से टकराई स्कूल बस
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

ग्रेटर नोएडा में रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे ट्रैक से गुजर रही बस ड्राइवर की लापरवाही की वजह से रेलवे फाटक से टकरा गई. गनीमत रहा कि दूसरी ओर का फाटक जल्दी से खोल दिया गया, जिस कारण ट्रेन आने से पहले ही बस रेलवे ट्रैक को पार कर गयी, जिस वजह से एक बड़ा हादसा टल गया इस दौरान बस में करीब 40 मासूम बच्चे सवार थे.

Advertisement

एमसी गोपीचंद स्कूल के बस में 40 बच्चे सवार होकर सोमवार सुबह स्कूल जा रहे थे. स्कूल के समय में देरी होने की वजह से ड्राइवर आया राम ने बस स्पीड में चलानी शुरू कर दी. इसी दौरान जब वह ग्रेटर नोएडा के मारीपत रेलवे स्टेशन फाटक के पास पहुंचा, तब रेलवे का फाटक बंद हो रहा था लेकिन ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी.

नतीजा यह हुआ कि बस फाटक से टकराते हुए रेलवे ट्रैक पर जा रुका. इस दौरान फाटक पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने बस ड्राइवर को रोकने का इशारा भी किया था लेकिन बस ड्राइवर रुका नहीं. वहीं दूसरी तरफ का फाटक बंद होने के कारण बस बीच रेलवे ट्रैक पर फंस गई, हालांकि ट्रेन आने से पहले रेलवे कर्मचारियों ने दूसरी तरफ का फाटक खोल दिया.

देखिए Video-

Advertisement

इस वजह से बस समय रहते ट्रैक पार गया और एक बड़ा हादसा टल गया. इस दौरान पूरी घटना रेलवे फाटक के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. जब हमने बादलपुर थाना प्रभारी से इस घटना के ऊपर बात की तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, घटना सोमवार सुबह की है हालांकि अब तक किसी के भी द्वारा शिकायत नहीं दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement