Advertisement

ग्रेटर नोएडा के लखनावली डंपिंग ग्राउंड में लगीं मशीनें, जल्द शुरू होगा रेमेडिएशन प्लांट

दो माह में कूड़े से खाद, आरडीएफ आदि उत्पाद बनने लगेंगे. शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक केआर वर्मा और सलिल यादव ने मौके पर जाकर प्लांट का निरीक्षण किया.

प्लांट में लगी मशीन प्लांट में लगी मशीन
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • रेमेडिएशन प्लांट में लग गई वेस्ट मशीन
  • दो साल में कूड़ा निस्तारित करने का लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा में कूड़े को निस्तारित करने के लिए रेमेडिएशन प्लांट (कूड़ा प्रसंस्करण केंद्र) जल्द शुरू होने जा रहा है. इसकी मशीनें लग गई हैं. इन मशीनों का ट्रायल भी शुरू हो गया है. दो माह में कूड़े से खाद, आरडीएफ (रिफ्यूज्ड ड्राइव्ड फ्यूल) आदि उत्पाद बनने लगेंगे. शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक केआर वर्मा और सलिल यादव ने मौके पर जाकर प्लांट का निरीक्षण किया.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा से रोजाना निकलने वाले करीब 250 टन कूड़े को लखनावली में डंप किया जाता है. यहां पर करीब 4 लाख टन कूड़ा जमा हो चुका है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर इस कूड़े को निस्तारित करने के लिए रेमेडिएशन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया था.

रेमेडिएशन प्लांट लगाने के लिए टेंडर के जरिए ब्राजील की कंपनी लारा का चयन किया गया था. इस कंपनी ने भारतीय कंपनी एवियन एमरो के साथ मिलकर कूड़ा निस्तारित करने के लिए अनुबंध किया. दोनों कंपनियां मिलकर लखनावली में प्लांट तैयार कर रही हैं. इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है.

जानकारी के मुताबिक लखनावली में डंप कूड़े में से किचन वेस्ट को अलग कर खाद बनाया जाएगा जिसका उपयोग प्राधिकरण अपनी बागवानी के लिए भी करेगा. इससे करीब 50 फीसदी कूड़ा खत्म हो जाएगा. शेष 50 फीसदी कूड़े में से प्लास्टिक वेस्ट को अलग कर रीसाइक्लिंग प्लांट को भेज दिया जाएगा. वहां प्लास्टिक वेस्ट से मल्टी लेयर बोर्ड बनेंगे, जिससे कुर्सी, बेंच, ट्री गार्ड जैसे उत्पाद बन सकेंगे. कंस्ट्रक्शन से जुड़े अवशेष का इस्तेमाल सड़कें बनाने और गड्ढे भरने में हो सकेगा.

Advertisement

दो साल में लखनावली में डंप कूड़े को साफ करने की तैयारी है. शनिवार को इसी प्लांट का जायजा लेने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक केआर वर्मा और सलिल यादव प्लांट पर पहुंचे और जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि प्लांट तैयार हो रहा है. वेस्ट मशीन लग गई है. ट्रायल भी शुरू हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक दो माह में इससे खाद, फ्यूल आदि बनने लगेंगे. सीईओ नरेंद्र भूषण का कहना है कि प्रसंस्करण प्लांट शुरू होने से ग्रेटर नोएडा को और स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement