Advertisement

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में 10 मिनट फंसा रहा बच्चा, मदद के लिए चिल्लाते हुए वीडियो वायरल 

ग्रेटर नोएडा में एक बच्चा करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा. लिफ्ट चौथे और पांचवे फ्लोर के बीच अचानक रुक गई थी, जिसमें बच्चा मदद के लिए चिल्लाता रहा. लिफ्ट में फंसे होने का बच्चे का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

ग्रेटर नोएडा के बिसरख में एक बच्चा करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा. लिफ्ट चौथे और पांचवे फ्लोर के बीच अचानक रुक गई थी, जिसमें बच्चा मदद के लिए चिल्लाता रहा. बच्चे के लिफ्ट में फंसे होने का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है. ये घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट पुलिस थाने के बिसरख क्षेत्र के निराला एम्पायर सोसायटी की है. 

Advertisement

इससे पहले गाजियाबाद से भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. यहां 29 नवंबर को क्रॉसिंग रिपब्लिक की एसोटेक नेस्ट हाउसिंग सोसायटी की एक लिफ्ट अचानक से खराब हो गई और तीन बच्चियां लिफ्ट में फंस गईं. करीब 20 मिनट तक बच्चियां उसमें फंसी रहीं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. 

वीडियो में दिख रहा कि लिफ्ट में फंसी बच्चियां बुरी तरह घबरा गई थीं. वह काफी देर तक लिफ्ट को खोलने की कोशिश करती रहीं लेकिन लिफ्ट नहीं खुली. उन्होंने इमरजेंसी कॉल बटन भी प्रेस किया लेकिन उन्हें तत्काल मदद नहीं मिल सकी. बच्चियों की उम्र करीब 8 से 10 साल की है. बताया जा रहा है कि 29 नवंबर की शाम को यह घटना हुई थी.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आधे घंटे बाद जब बच्चियां रोते हुए घर पहुंचीं तो उन्होंने परिवार को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्चियों के पिता ने सोसायटी के पदाधिकारियों और मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने धारा 287 और 336 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में जांच की शुरू कर दी है. प्रथमदृष्टया घटना के पीछे लिफ्ट के खराब मेंटेनेंस को वजह माना जा रहा है. बच्चियों के पिता का कहना है कि लिफ्ट की मेंटेनेंस के लिए 25 लाख से ज्यादा सालाना खर्च होता है. 

(इनपुट- अरुण त्यागी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement