Advertisement

ग्रेटर नोएडा के एक गोदाम में लगी आग, 18 फायर टेंडर मौके पर

ग्रेटर नोएडा के कसना के एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

गोदाम में लगी आग (Photo- ANI) गोदाम में लगी आग (Photo- ANI)
अनुज मिश्रा
  • नोएडा ,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

ग्रेटर नोएडा के कसना के एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के कासना इंडस्ट्रियल एरिया में ऑयल का गोदाम था, जिसमें अचानक रविवार रात करीब 12 बजे आग लग गई. आग की लपटे देख अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते फायर टेंडर की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

Advertisement

बताया जा रहा कि गोदाम ऑयल से भरा पड़ा था जिससे पिपरमिंट और हर्बल के कई प्रोडक्ट बनाए जाते थे. फायर विभाग के मुताबिक, गोदाम में भारी मात्रा में ऑयल होने के चलते गोदाम में ब्लास्ट भी होते रहे जिस वजह से फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशकत करनी पड़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement