
ग्रेटर नोएडा के कसना के एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.
बताया जा रहा है कि ग्रेटर नोएडा के कासना इंडस्ट्रियल एरिया में ऑयल का गोदाम था, जिसमें अचानक रविवार रात करीब 12 बजे आग लग गई. आग की लपटे देख अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते फायर टेंडर की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा कि गोदाम ऑयल से भरा पड़ा था जिससे पिपरमिंट और हर्बल के कई प्रोडक्ट बनाए जाते थे. फायर विभाग के मुताबिक, गोदाम में भारी मात्रा में ऑयल होने के चलते गोदाम में ब्लास्ट भी होते रहे जिस वजह से फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशकत करनी पड़ी.