Advertisement

Greater Noida: यमुना प्राधिकरण की बनाई फर्जी वेबसाइट, प्लॉट के लिए निकाले लकी ड्रॉ, 400 लोगों से करोड़ों की ठगी

Greater Noida: ठग ने यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे भागीरथी सोसायटी के नाम पर एक लकी ड्रॉ निकाला, जिसमें 15000, 21000 और 31000 की राशि भरने का ऑप्शन दे रखा था. इस फर्जी स्कीम के झांसे में लगभग 400 लोग आ गए.

बिसरख पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. बिसरख पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने यमुना प्राधिकरण की फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है. अब तक महाठग लगभग 400 लोगों के साथ ठगी कर चुका है. इसके अन्य 4 साथी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस फरार आरोपियों तक जल्दी पहुंचने की बात कह रही है. 

Advertisement

माथुर सहगल नामक ठग ने यमुना प्राधिकरण की लगभग 2 महीने पहले एक फर्जी साइट बनाई थी. इस वेबसाइट का नाम WWW. YERDAWASIYAYOJNA.COM रखा.  आरोपी ने  यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे भागीरथी सोसायटी के नाम पर एक लकी ड्रॉ निकाला, जिसमें 15000, 21000 और 31000 की राशि भरने का ऑप्शन दे रखा था.  इस फर्जी स्कीम के झांसे में लगभग  400 लोग आ गए. ठगों ने उनसे लकी ड्रॉ के रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे जमा करवा लिए. पैसे भी ऑनलाइन ही जमा कराने के लिए आवेदन का ऑप्शन दे रखा था. 

बिसरख थाना के प्रभारी उमेश बहादुर का कहना है कि मनोज नाम के पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 5 अक्टूबर को उसने यमुना प्राधिकरण की वेबसाइट पर आवासीय योजना में एक प्लॉट के लिए आवेदन किया था. इसके लिए उससे 31 हजार रुपए जमा कराए थे और वह खाता  एक फर्म का था.

Advertisement

ऑनलाइन पैसे जमा करने के बाद उसने देखा कि न ही अमाउंट की रसीद मिली और न ही वह वेबसाइट खुली. उसके बाद पीड़ित को यह वेबसाइट फर्जी होने का शक जाहिर हुआ. उसने पुलिस में शिकायत की तो पता चला कि अब तक इस वेबसाइट के नाम पर लगभग 400  लोगों के साथ ठगी हुई है. पुलिस का कहना है कि जो लोग इस जालसाजी में शामिल हैं, हम उन तक बड़ी जल्दी पहुंच जाएंगे और इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर देंगे. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement