
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी-2 में बीती रात लोगों ने जमकर हंगामा किया. गौर सिटी-2 के 12 एवेन्यू के सैकड़ों लोगों ने गौर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ये लोग इस बात से खफा हैं कि भारी मेंटनेंस चार्ज लेने के बावजूद उनकी मूलभूत सुविधाएं हटा ली गई. लोगों का कहना है कि सोसाइटी से सुरक्षा गार्डों को भी बिल्डर ने हटा दिया है, जिससे लोग खौफजदा है.
लोगों का आरोप है कि बिजली पानी सिक्योरिटी जैसी मूलभूत सुविधाओं से उन्हें बंचित रखा गया हैं. उनका कहना है कि बिल्डर मेनटेनेंस के नाम पर मोटी रकम वसूलता है लेकिन न तो कोई सुविधा देता हैं और जब इसकी शिकायत की जाती है तो इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
वहीं रेजिडेंट्स का यह भी आरोप हैं कि बिल्डर ने सोसायटी की सिक्योरटी को मजाक बना रखा है. लोगों का कहना है कि बिजली के नाम पर बिल्डर रेजिडेंट्स से मोटी रकम लेता है, लेकिन बिजली की कटौती यहां लगातार बरकरार रहती है. पॉवर बेकअप पर्याप्त नही है. इस सोसायटी के लोगों ने यह भी कहा कि बिल्डर ने अबतक प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराए हैं. उन्होंने कहा कि बिल्डर ने सारे पैसे ले लिए हैं, लेकिन अबतक कागजात नहीं दिया है.