Advertisement

'आत्मनिर्भर' बनी ग्रेटर नोएडा की हाउसिंग सोसाइटी, टास्क फोर्स बना खुद तैयार किया आइसोलेशन केंद्र

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सौंदर्यम हाउसिंग सोसाइटी ने टास्क फोर्स बनाकर ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड का इंतजाम कर लिया है.

सोसाइटी के डॉक्टर भी कोरोना मरीजों को ऑनलाइन सलाह प्रोवाइड करा रहे हैं सोसाइटी के डॉक्टर भी कोरोना मरीजों को ऑनलाइन सलाह प्रोवाइड करा रहे हैं
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • नोएडा और देश भर में अस्पतालों की हालत खराब
  • सोसाइटी ने सदस्यों की कोरोना टास्क फोर्स गठित की
  • आइसोलेशन सेंटर में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर

गौतमबुद्ध नगर के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है. ऐसे में ग्रेटर नोएडा की कुछ सोसाइटी ने खुद ही पहल की है और लोगों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम करना शुरू कर दिया है. कुछ सोसाइटियों में कोरोना टास्क फोर्स बननी भी शुरू हो गई हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सौंदर्यम हाउसिंग सोसाइटी में टास्क फोर्स बनाकर ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड का इंतजाम कर लिया गया है.

Advertisement

गौर सौंदर्यम सोसाइटी के कोरोना टास्क फोर्स के मुखिया बृजेंद्र बंसल ने बताया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 अस्पतालों की खस्ताहाल हालत देखकर सोसाइटी के तमाम लोगों ने यह फैसला किया है कि सोसाइटी के ही बैंकट हॉल में फिलहाल आइसोलेशन सेंटर बना दिया जाए. जिसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड और मेडिकल इक्विपमेंट्स खरीद लिए गए हैं. यह सब कुछ सोसायटी में रहने वाले डॉक्टर्स की निगरानी में किया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सौंदर्यम सोसाइटी में कोरोना टास्क फोर्स बन गई है. टास्क फोर्स के मुखिया बृजेंद्र बंसल ने बताया कि इस काम मे सोसाइटी के डॉ. शिलादित्य राय, डॉ. नीलेश कपूर, डॉ. सौरभ शाक्य, विशाल गुप्ता, विशाल त्रिपाठी, विनय ठकराल, नितिन, अनुराग कुमार, आशीष सिंह, अमित रावत, अनिरुद्ध गुप्ता  शामिल है.

बृजेंद्र बंसल ने बताया कि कोरोना के मरीजों में ऑक्सीजन की कमीं के ज्यादातर मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए टास्क फोर्स ने 20 से ज़्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर और 12 बेड का इंतजाम कर लिया है. ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके. उनका कहना है कि सोसाइटी की कोरोना टास्क फोर्स प्रशासन से मंजूरी का इंतजार कर रही है. प्रशासन से मंजूरी मिलने के बाद आइसोलेशन सेंटर शुरू कर दिया जाएगा. प्लान के मुताबिक इस आइसोलेशन सेंटर में ट्रेंड नर्सेज को रखा जाएगा. साथ ही सोसाइटी के तमाम डॉक्टर इस में अपना योगदान देंगे.

Advertisement

बृजेंद्र बंसल ने बताया कि सोसायटी में रहने वाले लोगों ने चंदा इकट्ठा करके यह मेडिकल इक्विपमेंट्स आइसोलेशन सेंटर के लिए खरीदने का काम किया है. उनका कहना है कि जब तक प्रशासन से आइसोलेशन सेंटर की इजाजत नहीं मिलती तब तक वह सोसायटी में रहने वाले 15 सौ परिवारों में जिसको जब भी जरूरत पड़ रही है उसको ऑक्सीजन सिलेंडर तत्काल मुहैया कराया जा रहा है. सोसाइटी के डॉक्टर भी कोरोना मरीजों को ऑनलाइन सलाह प्रोवाइड करा रहे हैं. इस सोसाइटी में 15 से ज्यादा डॉक्टर रह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement