Advertisement

यूपी: फिल्म सिटी बनने की दिशा में बढ़ा एक और कदम, 6 हजार करोड़ के DPR को मंजूरी

ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में आगामी फिल्म सिटी के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को राज्य सरकार ने गुरुवार को मंजूरी दे दी. 6000 करोड़ रुपये की परियोजना जल्द ही शुरू होगी और यह देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी.

फिल्म सिटी फिल्म सिटी
aajtak.in
  • नोएडा,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • फिल्म सिटी के छह हजार करोड़ के डीपीआर को मंजूरी
  • ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में बनेगी फिल्म सिटी

ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके में आगामी फिल्म सिटी के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को राज्य सरकार ने गुरुवार को मंजूरी दे दी. 6000 करोड़ रुपये की परियोजना जल्द ही शुरू होगी और यह देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी होगी.

ग्रेटर नोएडा के जेवर विधानसभा से विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा, "यह फिल्म सिटी देश के उत्तरी भाग के कलाकारों के लिए एक उचित मौका देगी. यह लगभग 15,000 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी और उद्योग एक लाख से अधिक लोगों को आजीविका प्रदान करेगा." 

Advertisement

धीरेंद्र सिंह ने कहा, "राज्य सरकार द्वारा 6,000 करोड़ रुपये की डीपीआर को मंजूरी दी गई है और परियोजना के निर्माण के लिए 1000 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. ताज और लखनऊ एक्सप्रेसवे और जेवर में आने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के माध्यम से इसकी शानदार कनेक्टिविटी है."

बता दें कि कि जैसे ही प्रस्ताव के लिए आरएफपी मंगाया जाता है और सरकार द्वारा एक कंपनी का चयन किया जाता है, परियोजना का निर्माण शुरू हो जाएगा. विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में राज्य सरकार सभी विकास परियोजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने पर विचार कर रही है. सिंह ने कहा कि फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जल्द ही आरएफपी मंगाया जाएगा.

हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान इसे जल्दी पूरा करने को कहा था. सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्देश दिए थे कि इससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं तेजी से पूरी की जाएं. इस फिल्म सिटी को देश-दुनिया के फिल्मकारों, कलाकारों की पहली पसंद बनाया जाएगा.

Advertisement

(रिपोर्ट: अभिषेक आनंद)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement