Advertisement

शाहबेरी केस: 169 अवैध फ्लैटों को बेचने वाला बिल्डर जसवीर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी कांड में 169 अवैध फ्लैटों को बेचने वाला बिल्डर जसवीर सिंह मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बिल्डर जसवीर सिंह मान बिल्डर जसवीर सिंह मान
अरविंद ओझा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:48 AM IST

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी कांड में 169 अवैध फ्लैटों को बेचने वाला बिल्डर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जसवीर सिंह मान  ने शाहबेरी इलाके में सबसे ज्यादा लोगों को अवैध फ्लैट बना कर बेचे थे. इस मामले में अब तक कई बिल्डरों पर शिकंजा कसा जा चुका है.

बिसरख पुलिस ने बिल्डर जसवीर सिंह मान के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज है. उसने शाहबेरी में बिना प्राधिकरण की अनुमति के सभी नियमों को ताक पर रखकर करीब 250 अवैध फ्लैट बनाए थे. इसमें से 169 फ्लटों को बेचा जा चुका है. कई दिनों से पुलिस को जसवीर की तलाश की.

Advertisement

अब तक 20 बिल्डर गिरफ्तार

शाहबेरी कांड में अब तक 20 बिल्डर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इससे पहले बिल्डर मनु राकेश टंडन को गाजियाबाद के फ्लैट नंबर-1301 टॉवर डी-1 सुपरटेक सोसाईटी विजय नगर से गिरफ्तार किया गया था.  वह 30 अवैध फ्लैट बेचने के मामलों में आरोपी थी.

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में 2018 में दो इमारतें गिर गई हैं. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रशासन की नजर शाहबेरी में हो रहे अवैध निर्माण पर पड़ी. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरोपी बिल्डरों को जेल भेजने का आदेश दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement