नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो जाने लें कल से क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद
सरकारी कार्यालयों में भी 50% स्टाफ उपस्थित हो सकेंगे. प्रत्येक कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा. फिलहाल कोचिंग सेंटर, जिम, स्पा सेंटर ओर मॉल्स को छूट नहीं मिली. लेकिन हर शनिवार और रविवार वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा.
नोएडा में 7 जून यानी सोमवार से अनलॉक की प्रकिया शुरू होगी. जनपद गौतमबुद्ध नगर के लिए भी राहत की खबर है. यहां भी आंशिक कर्फ्यू हटा दिया गया है. सोमवार से अब सभी दुकानें और बाजार खुल जाएंगे. हालांकि इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का विशेष ध्यान रखना होगा.
सरकारी कार्यालयों में भी 50% स्टाफ उपस्थित हो सकेंगे. प्रत्येक कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा. फिलहाल कोचिंग सेंटर, जिम, स्पा सेंटर ओर मॉल्स को छूट नहीं मिली. लेकिन हर शनिवार और रविवार वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा.