Advertisement

ग्रेटर नोएडाः जेवर में 8 गायों की मौत, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

ग्रेटर नोएडा के जेवर में शनिवार को बारिश की वजह से एक गोशाला का शेड गिर गया. शेड गिरने की वजह से 8 गायों की मौत हो गई. नोएडा के जिलाधिकारी ने गायों की मौत की पुष्टि की है.

शेड गिरने से 8 गायों की मौत (फोटो- अरविंद ओझा) शेड गिरने से 8 गायों की मौत (फोटो- अरविंद ओझा)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

ग्रेटर नोएडा के जेवर में शनिवार को बारिश की वजह से एक गोशाला का शेड गिर गया. शेड गिरने की वजह से 8 गायों की मौत हो गई. नोएडा के जिलाधिकारी ने गायों की मौत की पुष्टि की है. यमुना प्राधिकरण की देखरेख में गोशाला का संचालन किया जा रहा था. अभी मौके पर एडीएम और एसडीएम भी पहुंचे हुए हैं.

Advertisement

इस मामले डीएम बीएन सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए. साथ ही यमुना अथॉरिटी की भूमिका की जांच के भी आदेश दिए गए. मजिस्ट्रियल जांच में ये भी देखा जाएगा कि यमुना अथॉरिटी ने सीएम के बताए मानकों के मुताबिक ही गौशाला बनवाई थी या नहीं, ये भी जांच की जाएगी कि मानक पूरे हो रहे या नहीं, इसकी समय-समय पर अथॉरिटी के अधिकारियों मे जांच की या नहीं?

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में आवारा कुत्तों के झुंड ने गोशाला में दो गायों को मार दिया था, जिसके बाद ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर मुकदमा दर्ज किया गया था. यह घटना बुधवार को भोपा गांव में हुई, जिसका एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

न्यूज़ एजेंसी IANS के मुताबिक, गोशाला पंचायत द्वारा संचालित की जाती है. जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने बताया था कि सरपंच और पंचायत सचिव पर पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. कथित तौर पर लापरवाही बरतने के लिए पंचायत सचिव को भी निलंबित कर दिया गया था.

Advertisement

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सरपंच को भी नोटिस भेजा था, जिसमें उनसे पूछा गया था कि उन्हें उनके पद से हटाने की प्रक्रिया क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement