Advertisement

मायावती का मोदी पर हमला, कहा- जिन्होंने बनाया PM, वही गुजरात में निशाने पर

गुजरात में रहने वाले प्रवासियों पर किए गए हमलों को लेकर पुलिस ने 35 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और लगभग 450 लोगों को हिरासत में लिया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो, Getty) बसपा सुप्रीमो मायावती (फाइल फोटो, Getty)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

गुजरात में बढ़ रहे उत्तर भारतीयों पर हमले के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. मायावती ने कहा कि ये दुख की बात है कि जिन लोगों ने वोट देकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, आज उन्हें ही गुजरात में निशाने पर लिया जा रहा है.

Advertisement

बता दें कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है. ऐसे में विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर उन्हें घेर रही हैं. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि गुजरात की बीजेपी सरकार को वहां रह रहे उत्तर भारतीयों की सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए. जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर लगातार राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इन घटनाओं की निंदा की थी.

राहुल ने ट्वीट किया था, '' गरीबी से बड़ी कोई दहशत नहीं है, गुजरात में हो रही हिंसा की जड़ वहां के बंद पड़े कारखाने और बेरोजगारी है. व्यवस्था और अर्थव्यवस्था दोनों चरमरा रही है. प्रवासी श्रमिकों को इसका निशाना बनाना पूरी तरह गलत है, मैं पूरी तरह से इसके ख़िलाफ़ खड़ा रहूंगा.''

Advertisement

इन मुद्दों पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी पहले ही बयान दे चुके हैं कि इन घटनाओं पर लगातार एक्शन लिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुजरात सीएम से इन मुद्दों पर बात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement