Advertisement

अनोखी शादी: दूल्हा बने 'कन्हैया', दुल्हन बनीं लाइलाज बीमारी से जूझ रहीं सोनल

ग्वालियर में एक पिता ने लाइलाज बीमारी से जूझ रही अपनी बेटी की खुशियों की खातिर उसकी शादी अनोखे तरीके की. इस शादी में बकायदा दूल्हा भी आया, बाराती भी आएं, डांस भी हुआ, जितनी रस्में होती है, वह सब हुई.... और बेटी विदा होकर फिर पिता के घर आ गई, लेकिन गोद में अपने पति के रूप में भगवान कन्हैया को लेकर.

गोद में 'कन्हैया' को लेकर बैठी सोनल गोद में 'कन्हैया' को लेकर बैठी सोनल
सर्वेश पुरोहित
  • ग्वालियर,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक अजीबो गरीब शादी सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी की खुशी के लिए उसकी शादी 'कन्हैया' से की. इस शादी में बकायदा दूल्हा भी आया, बाराती भी आएं, डांस भी हुआ, जितनी रस्में होती है, वह सब हुई.... और बेटी विदा होकर फिर पिता के घर आ गई, लेकिन गोद में अपने पति के रूप में भगवान कन्हैया को लेकर. 

Advertisement

ग्वालियर में एक पिता ने लाइलाज बीमारी से जूझ रही अपनी बेटी की खुशियों की खातिर उसकी शादी अनोखे तरीके की. मोहना निवासी परिवार की 26 साल की बेटी को लाइलाज बीमारी ने घेर लिया था. बेटी चलने फिरने में लाचार थी. 3 दिन पहले पिता ने बेटी को खुशी देने के लिए उसकी शादी करने का फैसला किया.

रिश्तेदारों को फोन करके बेटी की शादी में बुलाया. मेहमान आ गए. सबके मन मे यही सवाल था कि आखिर दूल्हा कौन है? जब बारात आई तो लोग हैरान रह गए. दूल्हे के रूप में कन्हैयाजी आए थे. कान्हा जी दूल्हा बनकर आए, उनके साथ बारातियों ने जमकर डांस भी किया, शादी की सारी रस्में हुई.. बेटी विदा हुई.

विदाई के बाद ही पिता के घर वापस आ गयी .और साथ मे गोदी में अपने  पति के रूप में भगवान कन्हैया को भी लेकर आई. बेटी की अनोखी शादी करने वाले पिता की खुशियों का ठिकाना नही था, लेकिन इन खुशियों में एक दर्द भी था. लाइलाज बीमारी से जूझ रही सोनल बीते 26 बरस से बेड पर थी.

Advertisement

परिवार के लोगों ने हर स्तर पर उसका इलाज कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला. पिता ने अपनी बेटी की डोर भगवान के हाथ सौंप दी. बेटी सोनल का रिश्ता भगवान कृष्ण से कर दिया. सोनल के पिता शिशुपाल राठौर का कहना है कि उन्होनें बेटी की शादी, उसी धूमधाम से की है, जितनी और बेटियों की करेगें. वहीं भाई भी बहन की इस शादी से खुश है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement