Advertisement

Gyanvapi Masjid Row: हिंदू पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, आज होगी सुनवाई

हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किए गए हलफनामे में कहा गया है कि औरंगज़ेब ने शासक होने के नाते जबरन कब्ज़ा किया. इससे मुसलमानों को संपत्ति पर हक नहीं मिल जाता.

फाइल फोटो फाइल फोटो
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST
  • ज्ञानवापी मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
  • हिंदू पक्ष ने दाखिल किया हलफनामा

सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी सर्वे मामले पर सुनवाई से पहले हिंदू पक्ष ने नोटिस के जवाब में हलफनामा दाखिल कर दिया है. इसमें कहा गया है कि भारत में इस्लामिक शासन से हजारों साल पहले से आदि विश्वेश्वर भगवान की संपत्ति किसी को नहीं दी जा सकती. 

हलफनामे में कहा गया है कि औरंगज़ेब ने शासक होने के नाते जबरन कब्ज़ा किया. इससे मुसलमानों को संपत्ति पर हक नहीं मिल जाता. ज्ञानवापी पर हिंदू सदियों से उसी स्थल पर अपनी रीतियों का पालन कर रहे हैं. पूजा, परिक्रमा अनुष्ठान कर रहे हैं. हिंदू पक्ष ने कहा कि जबरन कब्जा करने वाले शासक औरंगजेब ने ज्ञानवापी मस्जिद के लिए कोई वक्फ नहीं स्थापित किया. विवादित जगह मस्ज़िद नहीं है.

Advertisement

सुनवाई योग्य नहीं है याचिका 

हिंदू पक्ष ने मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज करने की मांग करते हुए अपने हलफनामे में कहा है कि मुस्लिम पक्ष की याचिका सुनवाई योग्य नहीं है. लिहाजा इसे खारिज किया जाना चाहिए. हलफनामे में कहा गया कि औरंगजेब ने संप्रभु की हैसियत से मंदिर गिराने का फरमान दिया था, जबकि ये जमीन किसी मुसलमान की नहीं थी. ये जमीन किसी मुस्लिम संस्था या वक्फ बोर्ड की भी नहीं है. पूजा करने वाले पहले से ही वहां देवी देवताओं की पूजा कर रहे हैं. इसके अलावा वहां 'परिक्रमा' की धार्मिक प्रथा का निर्वहन भी है. 

परिक्रमा और धार्मिक प्रतिष्ठान करते रहे भक्त 

सनातनी हिंदू भगवान शिव के उपासक और सामान्य रूप से हिंदू भगवान आदिविशेश्वर और देवी श्रृंगार गौरी और अन्य देवताओं की पूजा करते हैं जो संपत्ति के भीतर मौजूद हैं. आराध्य देवता के चारों ओर परिक्रमा का उपक्रम हिंदू कानून द्वारा मान्यता प्राप्त पूजा का अभिन्न और प्राचीन अंग है. हजारों की संख्या में भक्त परिक्रमा और अन्य धार्मिक अनुष्ठान करते रहे हैं. विशेष अवसरों और त्यौहारों पर लाखों भक्त पूजा करने के लिए इकट्ठा होते हैं. इसलिए परिसर विशाल बनाए गए.

Advertisement

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले में सुनवाई होगी. इससे पहले शुक्रवार को सुनवाई टाल दी गई थी. साथ ही कोर्ट ने वाराणसी कोर्ट की कार्यवाही पर भी रोक लगा दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्ञानवापी के मसले पर तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement