Advertisement

वाटर कूलर में जहरीला पदार्थ मिलाते युवकों को छात्र ने देखा, रिपोर्ट दर्ज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित एक स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्कूल के वाटर कूलर में अज्ञात युवकों द्वारा कुछ जहरीला पदार्थ मिलाने की कोशिश की गई.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
मोहित ग्रोवर
  • अलीगढ़,
  • 18 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित एक स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्कूल के वाटर कूलर में अज्ञात युवकों द्वारा कुछ जहरीला पदार्थ मिलाने की कोशिश की गई. हालांकि, सूचना मिलते ही किसी भी तरह का हादसा होने से रोक लिया गया. यह स्कूल पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी है.  

बता दें कि अलीगढ़ के भमोला स्थित चाचा नेहरु चेरिटिबल स्कूल में देर रात अज्ञात युवकों ने जहरीला पदार्थ मिलाने की कोशिश की, तभी 7वीं क्लास के छात्र अफजाल ने उन्हें देख लिया. जिसके बाद युवकों ने बच्चे को धमकी भी दी, अगर तुमने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे गोली मार देंगे. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए, पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

Advertisement

अलीगढ़ के एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि हमने इस घटना की शिकायत दर्ज कर ली है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि हरियाणा के गुरुग्राम में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय प्रद्युम्न की हत्या के बाद देशभर में स्कूलों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. देशभर में स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस देकर जवाब मांगा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement