Advertisement

UP: पार्क में लड़की के साथ हैवानियत करने वाले 7 आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

हमीरपुर जिले में बीते दिनों ही सिटी फारेस्ट पार्क में अपने दोस्त के साथ घूमने गई लड़की को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई करते हुए हैवानियत का वीडियो वायरल किया था. अब सात आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सात आरोपियों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ था.

अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 16 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज पुलिस और प्रशासन ने सिटी फॉरेस्ट पार्क में लड़की के साथ हैवानियत कर उसका वीडियो वायरल करने वाले सात आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चला दिया. इन सातों आरोपियों के अवैध अतिक्रमण को ढहाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार कर जेल भेजे गए सात आरोपियों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ था.

इन सातों आरोपियों ने बीते दिनों ही सिटी फारेस्ट पार्क में अपने दोस्त के साथ घूमने गई लड़की को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई करते हुए हैवानियत का वीडियो वायरल किया था. यह सभी सातों अपराधी जेल में बंद है और उनके घरों के अवैध निर्माण पर नगर पालिका और पुलिस की टीम ने बुलडोजर चला दिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि हमीरपुर में 16 अगस्त को हैवानियत की एक वारदात हुई थी, यहां एक युवती के साथ सिटी फॉरेस्ट इलाके में आधा दर्जन युवकों ने हैवानियत करते हुए उसका वीडियो बनाया था और उसे वायरल किया था, जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि अभी भी कुछ फरार हैं.

हमीरपुर प्रशासन ने हैवानियत की वारदात करने वाले उन आरोपियों की प्रॉपर्टी को चेक कराया तो सात आरोपियों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया हुआ पाया गया, जिसको ध्वस्त करने के लिए आज सुबह से ही पुलिस और प्रशासन बुलडोज़र लेकर पहुंचा गया, और ध्वस्तीकरण का काम शुरू किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement