Advertisement

UP: जयमाल डाल रहा था दूल्हा, दुल्हन ने कर दी थप्पड़ों की बरसात, Video वायरल

हमीरपुर में एक दुल्हन ने अपने दुल्हे की जमकर पिटाई कर दी. दुल्हे पर थप्पड़ों की बारिश उस वक्त हुई, जब वह दुल्हन के गले में जयमाल डाल रहा था. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दुल्हे पर थप्पड़ों की बारिश करते दुल्हन दुल्हे पर थप्पड़ों की बारिश करते दुल्हन
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • जालौन से हमीरपुर में आई थी बारात
  • दूल्हे ने पीया था शराब, नाराज हुई दुल्हन

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक शादी समारोह का वीडियो वायरल जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जयमाल के दौरान वधू ने वर पर थप्पड़ों की बौछार की है. वायरल वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, बारात जालौन जिले से आई थी और जयमाल के दौरान दूल्हा शराब पीये हुए था.

वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि यह वीडियो लल्पुरा थाना क्षेत्र के स्वासा गांव का है, जहां बीती रात जालौन ज़िले में आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव से रविकांत की बारात आई हुई थी. बारात पहुंची तो जनातियों ने बढ़-चढ़ कर बारातियों का स्वागत किया. बारात बैंड बाजे के साथ वधू के दरवाज़े तक भी पहुंच गई.

Advertisement

जब जयमाल कार्यक्रम का नंबर आया और जैसे ही दूल्हे रविकांत ने दुल्हन को वरमाला डाली तो वैसे ही दुल्हन ने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और स्टेज से उतर कर वापस चली गई थी. फिलहाल कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि वधू ने वर को थप्पड़ क्यों मारा, लेकिन कुछ लोग दबी जुबान बताते नज़र आये की दूल्हा शराब पीये हुए था.

यहां देखें दूल्हा-दुल्हन का वीडियो-

जालौन ज़िले में आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव से जो बरात आई थी, उसमें दूल्हे का नाम रविकांत बताया जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि सुलह समझौते के बाद शादी की रस्म पूरी हो गई है और दूल्हा दुल्हन को विदा कर कर ले गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement