Advertisement

UP: कोचिंग जा रही तीन दलित छात्राओं की लड़कों ने की सरेआम बेल्ट से पिटाई

हमीरपुर के सिटी फेस्ट में युवती से दरिंदगी के बाद महिला जज से छेड़छाड़ के साथ छेड़छाड़ का मामला ठंडा पड़ा ही नहीं था कि अब तीन नाबालिग दलित छात्राओं को सरेआम बेल्ट से पिटाई की गई है. आरोप है कि गालियां देने का विरोध करने पर लड़कों ने लड़कियों की बेल्टों से पिटाई कर दी. छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.

हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र का मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र का मामला
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में महिलाओं के खिलाफ अपराध की बाढ़ सी आ गई है. सिटी फेस्ट में युवती से दरिंदगी के बाद महिला जज से छेड़छाड़ के साथ छेड़छाड़ का मामला ठंडा पड़ा ही नहीं था कि अब तीन नाबालिग दलित छात्राओं को सरेआम बेल्ट से पिटाई की गई है. घटना सामने आने के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. 

Advertisement

हमीरपुर जिले की बड़ी आबादी वाले राठ कस्बे में रहने वाली तीन नाबालिग दलित छात्राएं चरखारी रोड पर कोचिंग जा रही थी. तभी साथ में पढ़ने वाले तीन छात्रों ने गाली गलौज कर मारपीट की. छात्राओं ने कोतवाली में मुकदमा लिखाया है. चरखारी रोड मोहल्ला निवासी तीनों लड़कियों ने बताया कि वे नगर के एक स्कूल में हाईस्कूल की छात्राएं हैं.

शनिवार को तीनों कोचिंग जा रहीं थीं. रास्ते में उनके साथ पढ़ने वाले सत्यम, कपिल व अनुज ने रोककर गाली गलौज की. आरोप है कि गालियां देने का विरोध करने पर लड़कों ने लड़कियों की बेल्टों से पिटाई कर दी. छात्राओं ने कोतवाली पहुंच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है.

कोतवाल विनोद कुमार राय ने बताया कि पीड़ित छात्राओं की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जाति उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. छात्राओं का सीएचसी में डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है. तीनों आरोपी छात्र फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

Advertisement

इससे पहले हमीरपुर में महिला सिविल जज के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी वकील को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में नियुक्त महिला सिविल जज को आरोपी वकील मो. हारून कथित तौर पर वॉट्सऐप पर अभद्र मैसेज भेजता था. महिला जज ने कई बार अभद्र मैसेज भेजने को लेकर आपत्ति जताई थी, लेकिन वकील नहीं माना.

हमीरपुर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि वह इस प्रकरण की घोर निंदा करते हैं और आरोपी वकील के खिलाफ बार काउंसिल में शिकायत करके वकील के वकालत का लाइसेंस रद्द करवाने की कार्रवाई करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि जिला बार एसोसिएशन से आरोपी वकील की सदस्यता रद्द कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement