Advertisement

UP: पिता के अंतिम संस्कार में जा रही थी बेटी, डंपर ने चाची-भतीजी को रौंदा, Video

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक अनियंत्रित डम्पर ने सड़क किनारे जा रही महिलाओं को रौंद दिया है. इस हादसे में चाची और भतीजी की मौके पर मौत हो गयी है.

लोगों ने लगाया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों ने लगाया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस
नाह‍िद अंसारी
  • हमीरपुर,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST
  • हमीरपुर में दो महिलाओं की मौत
  • गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नेशनल हाइवे 34 पर आज फिर एक अनियंत्रित डम्पर ने सड़क किनारे जा रही महिलाओं को रौंद दिया है. इस हादसे में चाची और भतीजी की मौके पर मौत हो गयी है. हादसे की सूचना पर सैकड़ों लोगों ने हाइवे को जाम करके हंगामा किया है. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को कब्ज़े में ले लिया है.

Advertisement

हमीरपुर से होकर गुज़रने वाले नेशनल हाइवे 34 पर हादसों का दौर लगातार जारी है. आज फिर दो महिलाएं इस हाइवे की भेंट चढ़ गईं हैं. सदर कोतवाली इलाके में कुछेछा चौकी के पास एक अनियंत्रित डम्पर ने सड़क के किनारे जा रही दो महिलाओं को रौंद दिया दिया है, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है.

हादसे को अंजाम देकर डम्पर चालक ने भागने की कोशिश की है, जिसको पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया है. दोनों महिलाएं रिश्ते में चाची और भतीजी हैं. 60 वर्षीय चाची सुशीला के साथ 45 वर्षीय भतीजी राधा अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही थी. तभी हादसे का शिकार हो गई.

यहां देखिए हादसे का सीसीटीवी वीडियो

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने एनएच पर जाम लगा कर हंगामा किया. हादसे की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस सहित कुछेछा चौकी पुलिस ने डम्पर चालाक अमरेश को गिरफ्तार कर लिया. वह बलरामपुर का रहने वाला है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

हमीरपुर में जब से नेशनल हाइवे बना है, तब से अब तक ज़िले के हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इसको लेकर धरना प्रदर्शन, अनशन, तिरंगा यात्रा और जाम लगाया जा चुका है, और एनएच पर डिवाइडर बनवाने की मांग की गई लेकिन जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ आश्वासन दिया. अब तक डिवाइडर नहीं बन पाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement