Advertisement

हाथरस केस: ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग, आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

याचिका में यह भी मांग की गई है कि इस हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्या मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के अथवा हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज की निगरानी में की जाए. याचिका में कहा गया है कि हाथरस मामले की जांच या तो सीबीआई से या फिर एसआईटी के जरिए की जाए.

हाथरस मामले के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो- पीटीआई) हाथरस मामले के खिलाफ प्रदर्शन (फोटो- पीटीआई)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST
  • सुप्रीम कोर्ट में आज हाथरस से जुड़ी याचिका पर सुनवाई
  • ट्रायल को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग
  • सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी में जांच की मांग

हाथरस मामले में दायर एक जनहित याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस याचिका में हाथरस केस के ट्रायल को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है.  याचिकाकर्ताओं ने कहा  है कि यूपी में मामले की जांच और सुनवाई निष्पक्ष नहीं हो पाएगी. इसलिए इसे दिल्ली ट्रांसफर किया जाए. 

मंगलवार को चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े की अगुवाई में एक खंडपीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. इस याचिका में यह भी मांग की गई है कि इस हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्या मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में की जाए. याचिका में कहा गया है कि हाथरस मामले की जांच या तो सीबीआई से या फिर एसआईटी के जरिए की जाए. 

Advertisement

इधर पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे राजा मानवेंद्र सिंह ने निर्भया केस में आरोपियों का केस लड़ने वाले एपी सिंह को हाथरस मामले के आरोपियों का वकील नियुक्त किया है. एपी सिंह को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी आरोपियों का केस लड़ने को कहा है. 

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने एक पत्र लिखकर कहा है कि हाथरस केस में एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग करके आरोपियों को बदनाम किया जा रहा है. ऐसे में इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए आरोपी पक्ष की ओर से मुकदमे की पैरवी एपी सिंह को करने को कहा गया है. 

यूपी के हाथरस में हुई घटना के बाद विपक्ष ने लगातार सरकार पर हमलावर रुख अख्तियार कर रखा है. वहीं सरकार का कहना है कि यूपी में विदेशी फंडिंग के जरिए जातीय दंगा करवाने की साजिश रची जा रही है. इन सबके बीच एक ओर जहां घटना को लेकर दलित वर्ग लामबंद है तो वहीं दूसरी ओर कुछ संगठन आरोपियों की तरफदारी भी करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

एपी सिंह ने निर्भया केस के आरोपियों का केस लड़ा और वे चर्चा में आए थे. हालांकि इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने चारों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement