Advertisement

हाथरस कांड पर योगी के मंत्री ने कहा- दंगा कराना चाहता है विपक्ष

यूपी के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि विपक्ष के ट्वीट, ऑडियो टेप और पुरानी घटनाएं दंगे की साजिश की ओर ही इशारा करती हैं.

यूपी के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री (फाइल फोटो) यूपी के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री (फाइल फोटो)
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 03 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • विपक्ष पर बरसे कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री
  • विपक्ष के रवैये को बताया गैर जिम्मेदाराना
  • कहा-ट्वीट साजिश की ओर करते हैं इशारा

हाथरस गैंगरेप केस को लेकर पुलिस और प्रशासन संदेह के घेरे में है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है तो वहीं, अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने अजीबोगरीब बयान दिया है. शास्त्री ने विपक्ष को आड़ेहाथों लिया. उन्होंने विपक्ष के रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताया और कहा कि विपक्ष, जातीय दंगा कराना चाहता है.

Advertisement

यूपी के कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि विपक्ष के ट्वीट, ऑडियो टेप और पुरानी घटनाएं दंगे की साजिश की ओर ही इशारा करती हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की भी आलोचना की और कहा कि वो बयान देकर दलित बिटिया का अपमान कर रही हैं. रमापति शास्त्री ने कहा कि मायावती तो मुख्यमंत्री रही हैं. उन्हें मामले की संवेदनशीलता समझनी चाहिए.

रमापति शास्त्री ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.  उन्होंने कहा कि एसआईटी की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने नार्को, पॉलीग्राफ टेस्ट का फैसला किया है. सीएम योगी के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्री ने दावा किया कि घटना की सच्चाई सामने आएगी, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

Advertisement

गौरतलब है कि भाजपा की ही फायरब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी कहा था कि पुलिस की कार्रवाई से सरकार और पार्टी की छवि खराब हुई है. बता दें कि हाथरस गैंगरेप मामले में शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने पुलिस अधीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. निलंबन की कार्रवाई पर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सवाल किया था कि कुछ मोहरों को निलंबित करने से क्या होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement