Advertisement

हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत: विपक्ष का CM योगी पर निशाना, सरकार ने दिया मुआवजा

हाथरस की गैंगरेप पीड़िता दलित युवती ने दम तोड़ दिया. 14 सितंबर को उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. इसके बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया था. दो हफ्ते तक वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही.

गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की मौत गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की मौत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • हाथरस की गैंगरेप पीड़िता दलित युवती की मौत
  • प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना
  • विपक्ष ने कानून व्यवस्था का उठाया सवाल

हाथरस की गैंगरेप पीड़िता दलित युवती ने दम तोड़ दिया. 14 सितंबर को उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. इसके बाद उस पर जानलेवा हमला किया गया था. दो हफ्ते तक वह जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही. उसकी मौत के बाद योगी सरकार ने 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. दलित युवती की मौत ने योगी सरकार पर विपक्ष को निशाना साधने का मौका मिल गया है.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही. हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है.

अपने अगले ट्वीट में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं. इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं.

वहीं, ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने कहा, 'हाथरस की 19 साल की दलित गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. भाजपाई राज में रत्ती भर भी महिला सुरक्षा नहीं बची है. हर रोज यूपी में महिला अत्याचार की घटनाओं में केवल लीपापोती होती है. न्याय नहीं मिलता. आदित्यनाथ कहते हैं, यूपी में अपराध न्यूनतम है.'

Advertisement

आप नेता संजय सिंह ने कहा, 'योगी जी आपकी सरकार कहां है? छोटी-छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार करके उनकी निर्मम हत्या कर दी या SSP रंगदारी मांगता है, नहीं मिलने पर हत्या करा देता है. अभी भी खुलेआम घूम रहा है. हाथरस की गुड़िया तो इस दुनिया से चली गई योगी जी और कितनी गुड़िया ऐसी दरिंदगी का शिकार होंगी?'

वहीं, शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'दर्दनाक! हैवानियत की हद्दों को पार करने वाली ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना के सभी आरोपियों को सख्त सजा मिले, यह सरकार से मांग है. यूपी सरकार के मीडिया सलाहकार और स्पेलिंग मास्टर दूसरों को ट्रोल करने की बजाय और पुराने स्क्रीन्शॉट ट्वीट करने से ध्यान हटाकर इंसाफ़ के लिए लड़ेंगे, यह उम्मीद है.'

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद. सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह मांग.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement