Advertisement

हाथरस कांड: तीस्ता सीतलवाड़ पहुंचीं SC, रात में अंत्येष्टि की स्वतंत्र जांच की मांग

तीस्ता सीतलवाड़ के नेतृत्व वाली सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में शीर्ष अदालत से पीड़ित के अंतिम संस्कार की स्वतंत्र जांच कराने की अपील की गई है.

पीड़िता का देर रात में किया गया था अंतिम संस्कार (फाइल फोटो) पीड़िता का देर रात में किया गया था अंतिम संस्कार (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST

हाथरस गैंगरेप केस में पीड़िता का देर रात किए गए अंतिम संस्कार की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है. तीस्ता सीतलवाड़ के नेतृत्व वाली सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस याचिका में शीर्ष अदालत से पीड़ित के अंतिम संस्कार की स्वतंत्र जांच कराने की अपील की गई है.

इस मामले में एनजीओ सिटीजन्स फॉर जस्टिस एंड पीस ने कोर्ट से पक्ष बनाने की अर्जी दाखिल की. एनजीओ की ओर से दाखिल अर्जी में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो, गवाहों को केंद्रीय बल की सुरक्षा दी जाए और पीड़िता का रात में दाह संस्कार कराए जाने की रिटायर्ड जज से जांच करवाई जाए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement