Advertisement

हाथरस की निर्भया के पिता का लेटर आया सामने, CM योगी के आश्वासन से संतुष्ट

हाथरस की निर्भया के पिता का एक लेटर सामने आया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन पर संतुष्टि जताई है. साथ ही पिता ने सभी राजनीतिक दलों से धरना प्रदर्शन न करने की अपील की है.

पीड़िता का परिवार (फाइल फोटो-PTI) पीड़िता का परिवार (फाइल फोटो-PTI)
राजेश सिंघल
  • हाथरस,
  • 01 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • पिता का लेटर आया सामने
  • धरना प्रदर्शन न करने की अपील
  • प्रशासन की कार्रवाई पर जताया भरोसा

हाथरस गैंगरेप केस में उत्तर प्रदेश सरकार और विपक्ष का वार-पलटवार जारी है. इस बीच हाथरस की निर्भया के पिता का एक लेटर सामने आया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आश्वासन पर संतुष्टि जताई है. साथ ही पिता ने सभी राजनीतिक दलों से धरना प्रदर्शन न करने की अपील की है.

लेटर में पिता की ओर से लिखा गया कि मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. उन्होंने मेरी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. मैं उनके आश्वासन से संतुष्ट हूं और आभार व्यक्त करता हूं. दुख की घड़ी में जिन लोगों ने हमारा साथ दिया, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. सभी लोगों से अपील है कि धरना प्रदर्शन न करें.

Advertisement

इससे पहले पिता ने दावा किया था मंगलवार की रात को दिल्ली से जब युवती का शव हाथरस पहुंचा तो यूपी पुलिस ने जबरन ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया. उनका दावा था कि उनसे पूछे बिना ही अंतिम संस्कार किया गया और जब शव को जलाया गया तो उन्हें घर में बंद कर दिया गया. 

लड़की के पिता ने कहा था कि उन्हें घर में बंद कर दिया गया था, पुलिस डेडबॉडी को ले गई. उन्होंने नहीं देखा कि यह किसकी बॉडी है. साथ ही चश्मदीदों का कहना था कि पुलिस ने परिवारवालों को अंदर बंद कर दिया और बाद में बाहर पुलिस खड़ी हो गई. 

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को पीड़िता के पिता से बात करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए. परिवार को 25 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया. सीएम योगी ने कहा कि परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. सरकार परिवार को एक घर भी आवंटित करेगी.     

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement