Advertisement

हाथरस कांड: ज्यादा सुरक्षा बनी जी का जंजाल, राहत के लिए हाईकोर्ट पहुंचा पीड़ित परिवार

अर्जी में कहा गया है कि पुलिस -प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है. लोगों से मिलने-जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की है.

हाथरस गैंगरेप पीड़िता का परिवार (फाइल फोटो) हाथरस गैंगरेप पीड़िता का परिवार (फाइल फोटो)
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • सुरेंद्र कुमार ने दाखिल की है अर्जी
  • बंदिशों को कम करने की मांग की गई
  • अर्जी पर HC में आज हो सकती है सुनवाई

हाथरस गैंगरेप की पीड़िता के परिवार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. पीड़ित परिवार की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कुमार ने अर्जी दाखिल की है. अर्जी में कहा गया है कि पुलिस -प्रशासन की बंदिशों के चलते पीड़ित परिवार घर में कैद सा होकर रह गया है. लोगों से मिलने-जुलने की पूरी छूट दिए जाने और अपनी बात खुलकर रखे जाने की मांग की है. 

Advertisement

अर्जी में कहा गया कि बंदिशों के चलते तमाम लोग मिलने नहीं आ पा रहे हैं. परिवार किसी से खुलकर अपनी बात नहीं कह पा रहा है. साथ ही सरकारी अमले पर आरोप है कि वह घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं. अर्जी में कहा गया कि इंसाफ पाने के लिए पीड़ित परिवार से बंदिशें हटना जरूरी है.

याचिकाकर्ता सुरेंद्र कुमार का दावा है कि उन्होंने पीड़ित परिवार की तरफ से अर्जी दाखिल की है. पीड़ित परिवार ने उन्हें फोन कर उनकी तरफ से अर्जी दाखिल करने और कोर्ट से दखल देने की मांग करने की की है. अर्जेन्ट बेसिस पर सुनवाई किये जाने की भी मांग की गई है. इस मामले में हाईकोर्ट में आज सुनवाई हो सकती है.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने पीड़िता के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी है. परिवार के हर सदस्य को दो पुलिसकर्मी की सुरक्षा दी गई है. इसके साथ ही घर के एंट्री प्वॉइंट पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है और हर आने-जाने का नाम और पता दर्ज किया जा रहा है. इसके अलावा घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.

Advertisement

राज्य सरकार की ओर से पीड़िता के परिवार के हर सदस्य के लिए दो सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए हैं. हालांकि, अब कहीं पर भी जाने से पहले पीड़िता के परिवार को सुरक्षाकर्मियों को जानकारी देनी होगी, तभी व्यवस्था हो पाएगी. साथ ही गांव में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement