Advertisement

हाथरस-PFI केस: मथुरा कोर्ट कल करेगा दो आरोपियों की बेल पर सुनवाई

हाथरस कांड के बहाने दंगा फैलाने की साजिश के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मथुरा कोर्ट में गुरुवार को दो की बेल पर सुनवाई होगी.

हाथरस कांड में चार किए गए थे गिरफ्तार हाथरस कांड में चार किए गए थे गिरफ्तार
कुमार अभिषेक
  • मथुरा,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • हाथरस में जातीय दंगे की साजिश का मामला
  • मथुरा कोर्ट ने आज नहीं की सुनवाई, कल की तारीख

हाथरस गैंगरेप कांड से इतर दंगों की साजिश को लेकर अभी भी जांच जारी है. इस मामले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें से एक की बेल को लेकर आज मथुरा की कोर्ट में होने वाली सुनवाई टाल दी गई है. 

PFI के सदस्य मसूद अहमद की बेल पर आज मथुरा की जिला अदालत में सुनवाई होनी थी, लेकिन अदालत ने इसे 29 अक्टूबर के लिए टाल दिया. दरअसल, कल भी इसी मामले में अन्य गिरफ्तार सदस्य आलम की बेल पर सुनवाई होनी है, ऐसे में कोर्ट ने दोनों सुनवाई को एक साथ करने का फैसला किया है. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

आपको बता दें कि सितंबर में हाथरस में हुए गैंगरेप कांड के बाद वहां लगातार राजनीतिक लोगों का आना जाना रहा था. इसी के बाद यूपी पुलिस ने दावा किया था कि हाथरस कांड के बहाने प्रदेश में जातीय दंगा फैलाने की साजिश हो रही है. 

इसी मामले में चार की गिरफ्तारी की गई थी, जिन्हें मथुरा की जेल में बंद किया हुआ है. पत्रकार सिद्दीक कप्पन, सिविल सेवा की तैयारी करने वाले मसूद अहमद, पीएचडी करने वाले अतीकुर्रहमान और उनके ड्राइवर मोहम्मद आलम को गिरफ्तार किया गया था. 

इनपर राजद्रोह समेत अन्य कई केस दर्ज किए गए हैं. बीते दिनों मनी ट्रेलिंग से जुड़े सवालों के लिए ईडी ने भी इन सभी से पूछताछ की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement