Advertisement

नोएडा: पड़ोसी के कुत्ते से हैं परेशान? इस नंबर पर करें शिकायत

कुत्तों के लिए इंसानों का प्यार बेहद खास होता है. लेकिन इनकी वजह के कई बार दूसरे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे दो मामले नोएडा और गाजियाबाद से हाल ही में सामने आए हैं. अगर आप भी पड़ोसी के कुत्ते से परेशान हैं तो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर मौजूद है.

गाजियाबाद में महिला के पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में बच्चे को काट लिया था गाजियाबाद में महिला के पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में बच्चे को काट लिया था
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से कुत्तों के काटने से जुड़ी खबरें सामने आई हैं. इन खबरों ने चिंता इसलिए बढ़ाई है क्योंकि ये कुत्ते पालतू थे, जिन्होंने सोसायटीज में अलग-अलग लोगों पर हमला कर दिया. ताजा मामला गाजियाबाद से सामने आया था, वहां महिला के पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में बच्चे को काट लिया था. इसके बाद नोएडा में लिफ्ट के अंदर एक कुत्ते ने डिलिवरी बॉय को काट लिया था.

Advertisement

ऐसे में अगर आप भी पड़ोसी के कुत्ते से किसी वजह से परेशान हैं तो उसकी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. फिलहाल नोएडा प्रशासन ने इससे जुड़ी जानकारी साझा की है.

नोएडा में लोगों की समस्याओं को देखते हुए एक हेपलाइन नंबर 9999352343 पहले ही जारी किया जा चुका है. 24 घंटे चलने वाले इस हेल्पलाइन नंबर पर शहरवासी कुत्तों से संबंधित शिकायत कर सकते हैं. ठीक इसी तरह ग्रेटर नोएडा में भी कुत्तों से जुड़ी समस्याओं के लिए खास इंतेजाम किए गए हैं.

कुत्तों की नसबंदी के लिए इस नंबर पर करें कॉल

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कुत्तों की नसबंदी कराने के लिए मोबाइल नंबर 7838565456 जारी किया गया है. साथ ही ग्रेटर नोएडा एबीसी हेल्पलाइन नंबर 8005867769 पर कॉल करके नसबंदी कराने की सूचना दी जा सकती है.

कुत्तों की नसबंदी के लिए यहां करें कॉल

Advertisement

नोएडा के अलग-अलग सेक्टर में रहने वाले लोग ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के बैंक खाते (संख्या-677601700827, आईएफएसी कोड-आईसीआईसी 0006776, आईसीआईसीआईबैंक) में प्रति कुत्ते के हिसाब से 250 रुपये जमा करा दें. संस्था की टीम मौके पर जाकर कुत्तों को पकड़कर लाएगी. उनकी नसबंदी के बाद वापस छोड़ आएगी.

250 रुपये देना इसलिए जरूरी

वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने कहा कि एक कुत्ते की नसबंदी व वैक्सीनेशन पर 1000 रुपये खर्च हो रहे हैं. प्राधिकरण यहां के निवसियों से प्रति कुत्ते के हिसाब से सिर्फ 250 रुपये ही ले रहा है. बाकी 750 रुपये प्राधिकरण ही वहन कर रहा है. यह पैसा प्राधिकरण अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए नहीं ले रहा, बल्कि इसलिए ले रहा है, ताकि यहां के निवासी इस मुहिम से खुद भी जुड़ें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement