Advertisement

Video: कानपुर-झांसी हाइवे पर कार सवार महिला की गुंडागर्दी, टोल कर्मचारियों से की मारपीट

UP News: जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाइवे-27 पर कार सवार महिला ने टोल की महिला कर्मचारियों से मारपीट की. दरअसल, कार सवार महिला और उसका पति बिना टोल दिए गाड़ी निकालने का प्रयास कर रहे थे. टोल पर मौजूद महिला कर्मियों ने उन्हें रोका तो महिला ने मारपीट शुरू कर दी. घटना सीटीटीवी में कैद हो गई.

मारपीट की वाडियो हुआ वायरल. मारपीट की वाडियो हुआ वायरल.
aajtak.in
  • जालौन,
  • 01 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

UP News: जालौन में झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 स्थित आटा टोल प्लाजा पर  कार सवार महिला और उसका पति बिना टोल दिए गाड़ी निकालने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद महिला कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. गुस्से में आकर कार सवार महिला ने टोल की महिला कर्मचारियों को मारना पीटना शुरू कर दिया. जवाब में गुंडागर्दी करने वाली महिला को भी पीट दिया गया. मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मारपीट की शिकायत दोनों पक्षों ने थाने में की है. 

Advertisement

घटना जालौन के आटा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 स्थित आटा टोल प्लाजा की है. यहां उरई की तरफ से एक कार कानपुर की ओर जा रही थी. कार आटा टोल प्लाजा की लेन-1 से निकलने के लिए पहुंची. लेकिन फास्ट टैग न होने के कारण गाड़ी वहां से नहीं निकल पाई. जिस पर वहां मौजूद महिला टोल कर्मी ने कार में सवार युवक से टोल टैक्स मांगा.

युवक ने इसे अनसुना करते हुए कार में बैठी अपनी पत्नी को उतारकर साइड में लगे बैरीकेट हटाने को कहा. महिला कार से उतरी और बैरीकेट हटाने लगी. यह सब देखकर टोल पर मौजूद महिला कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन उस महिला ने महिला टोल कर्मी को धक्का देते हुए बैरीकेट हटाना शुरू कर दिया. तभी टोल की अन्य महिला कर्मचारी भी आ गईं और उन्होंने बैरीकेट दोबारा डाल दिए.

Advertisement

इसको लेकर कार से उतरकर सफेद ड्रेस पहने महिला ने टोल कर्मियों से हाथापाई कर दी. जबाब में टोल की महिला कर्मी ने उस महिला की जमकर पिटाई कर डाली. मारपीट की घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. साथ ही उस महिला के साथ मौजूद युवकों ने भी इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

घटना की सूचना टोल कर्मियों ने पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले को शांत कराया. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

मामले में टोल कर्मी आरती ने बताया कि कार सवार की गाड़ी में फास्ट टैग नहीं लगा था और न ही वह टोल पर किसी प्रकार की रसीद कटा रहा था. वह अपने आप को बजरंगदल का सदस्य बता रहा रहा था. जिसके बाद कार में सवार युवक ने महिला से कहकर बैरीकेट हटवाया. हमनें महिला को रोका लेकिन वह मारपीट करने लगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement