Advertisement

गाजियाबाद: हिजाब मामले पर प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं पर लाठीचार्ज, वीडियो वायरल

गाजियाबाद के खोड़ा में हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन हुआ था. इस दौरान पुलिस संग धक्का-मुक्की का आरोप है. इसके बाद पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज भी किया था.

गाजियाबाद के खोड़ा में हुआ था हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन गाजियाबाद के खोड़ा में हुआ था हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन
तनसीम हैदर
  • इंदिरापुरम,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • कर्नाटक के स्कूल से शुरू हुआ था हिजाब विवाद
  • मामला कर्नाटक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा

कर्नाटक के हिजाब विवाद के बीच गाजियाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो तीन दिन पुराना (रविवार का) बताया जा रहा है, जिसमें हिजाब पहने हुईं महिलाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. वीडियो को गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि वहां पर पहले पुलिस के साथ धक्की-मुक्की की गई थी और फिलहाल मामले को शांत करा लिया गया है.

Advertisement

गाजियाबाद पुलिस की तरफ से सीओ अभय कुमार ने बताया कि मामला रविवार का है. जब पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी तो उन्होंने देखा कि 10-15 महिलाएं एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही थीं. बाद में उनको धारा 144 का हवाला देकर हटाया गया. कहा गया कि पुलिस के साथ वहां जो अभद्रता हुई थी, उसकी भी विवेचना की जा रही है.

पुलिस से पूछा गया कि इस मामले में दर्ज FIR में रईस नाम भी है. पुलिस ने कहा कि अभी इस घटना से जुड़े किसी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन प्रदर्शन में शामिल लोगों से पूछताछ जारी है. आगे जो कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी.

महिलाओं ने निकाला था मार्च

बता दें कि रविकार को महिलाओं ने खोड़ा इलाके में हिजाब को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. प्रदर्शन में महिलाएं 'वी वांट जस्टिस' और 'हमारा हिजाब मिलना चाहिए' जैसे नारे लिखे पोस्टर लेकर आई थीं. यह प्रदर्शन खोड़ा के नवनीत विहार इलाके में हुआ था.

Advertisement

प्रदर्शन की पहले से इजाजत नहीं ली गई थी. इस वजह से वहां स्थानीय पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने पहुंच गई थी. वहां भीड़ और प्रदर्शनकारियों की पुलिस टीम से धक्का-मुक्की भी हुई थी. इसके बाद आसपास के थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस ने मामला शांत करा लिया और प्रदर्शन कर रही महिलाओं को समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement