Advertisement

सीएम योगी बोले- हिन्दुत्व का विरोध, विकास और भारतीयता की मुखालफत

निकाय चुनाव की जीत को लोकसभा चुनाव की गारंटी होने के बारे में योगी ने कहा, कि लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होंगे और बीजेपी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर एक बार फिर सरकार बनायेगी, इसमें संदेह नहीं है. लेकिन निकाय चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन होगा.

एक टीवी इंटरव्यू में दिया बयान एक टीवी इंटरव्यू में दिया बयान
अनुग्रह मिश्र
  • लखनऊ,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि जो हिन्दुत्व का विरोध करते है, वास्तव में वह विकास और भारतीयता का विरोध कर रहे हैं. योगी ने अपने अयोध्या दौरे से पहले एक चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया है.

सीएम योगी ने कहा, 'हिन्दुत्व और विकास एक दूसरे के विरोधी नहीं बल्कि एक दूसरे के पूरक हैं. हिन्दुत्व किसी जाति, मत, मजहब या संप्रदाय का पर्याय नहीं है बल्कि राष्ट्रीयता का पर्याय और विकास का पूरक है. हिन्दुत्व का विरोध करने वाले वास्तव में भारतीयता और विकास का विरोध करते हैं'. योगी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर परिवारवाद और जातिवाद को बढ़ावा देने वाले तत्व इस प्रकार की बातें करते हैं.

Advertisement

निकाय चुनाव की जीत को लोकसभा चुनाव की गारंटी होने के बारे में योगी ने कहा, कि लोकसभा चुनाव 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होंगे और बीजेपी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर एक बार फिर सरकार बनायेगी, इसमें संदेह नहीं है. लेकिन निकाय चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन बहुत बेहतरीन होगा.

अयोध्या में दिवाली के बाद की योजना पर योगी ने कहा कि हमारे पर्व और त्योहार से हमारी पहचान है. अगर उनको भव्यता के साथ उनकी परंपरागत पहचान को हम देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत कर सके तो यह हमारा सौभाग्य होगा. दीपावली अयोध्या से जुड़ी हुई थी, हमारी सरकार ने प्रयास किया कि दीपावली के इस पर्व को अयोध्या के साथ जोड़ा जाये.

सीएम ने कहा कि पिछले सात महीने के कार्यकाल में पूरे अयोध्या के विकास के लिये एक विस्तृत खाका तैयार किया है. 137 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है और बड़ी परियोजनायें अयोध्या के लिये तैयार की है. विकास की योजनाओं के लिये पर्याप्त पैसा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार भी दे रही है. यह पैसा वास्तव में जमीन तक पहुंचे इसके लिये नगर निकाय चाहिये.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement