Advertisement

गाजियाबाद-अलीगढ़ के बीच चलेगी होली स्पेशल ईएमयू ट्रेन

गाजियाबाद-अलीगढ़ रेल मारीपत, दादरी, बौड़की हॉल्ट, अजयाबपुर, दनकौर, बैर, चोला, गंगरौल, सिकन्दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डांवर, सोमना, कुलवा और मेहरावल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

होली स्पेशल ट्रेन होली स्पेशल ट्रेन
सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:11 AM IST

होली के मौके पर सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच में ईएमयू स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन कुल 14 फेरे लगाएगी. गाजियाबाद और अलीगढ़ जंक्शन के बीच 04442/04441 नंबर की स्पेशल ट्रेन चलेगी.

रेलगाड़ी संख्या 04442 गाजियाबाद-अलीगढ़ जंक्शन ईएमयू स्पेशल रेल गाजियाबाद से सुबह 10.55 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 01.15 अलीगढ़ जंक्शन पहुचेगी. वापसी दिशा में रेल संख्या 04441 अलीगढ़ जंक्शन-गाजियाबाद ईएमयू स्पेशल अलीगढ़ से दोपहर 01.25 बजे चलकर उसी दिन शाम 03.40 बजे गाजियाबाद पहुचेगी. दोनों दिशाओं में यह रेलगाड़ी 9 मार्च से 15 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी.

Advertisement

रेलगाड़ी संख्या 04442/04441 गाजियाबाद-अलीगढ़ रेल मारीपत, दादरी, बौड़की हॉल्ट, अजयाबपुर, दनकौर, बैर, चोला, गंगरौल, सिकन्दरपुर, खुर्जा, कमालपुर, डांवर, सोमना, कुलवा और मेहरावल रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement