Advertisement

घरेलू झगड़े के बाद पत्नी ने पिया तेजाब, पति बोला- 'तुम बिन जी नहीं सकता', खुद भी पी लिया

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पति-पत्नी में मामूली कहासुनी हो गई. नाराज पत्नी ने गुस्से में आकर तेजाब पी लिया. इसके बाद पति ने भी यह कहकर तेजाब पी लिया कि "मैं तुम्हारे बिन नहीं जी सकता". फिलहाल, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

हॉस्पिटल में पति-पत्नी हॉस्पिटल में पति-पत्नी
अरविंद मोहन मिश्रा
  • सीतापुर,
  • 21 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पति-पत्नी ने आपसी विवाद के बाद गुस्से में तेजाब पी लिया. दोनों की हालत खराब होती देखकर परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. तेजाब पीने के यह घटना तालगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

जानकारी के मुताबिक, तालगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार की शादी रेशमा के साथ इसी साल जून में हुई थी. मंगलवार 20 सितंबर को पति राजकुमार किसी काम से बाहर जा रहा था. पत्नी रेशमा भी उसके साथ जाने की जिद करने लगी.

Advertisement

पति के बार-बार समझाने और मना करने पर भी रेशमा अपनी बात पर अड़ी रही. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस बात से गुस्सा होकर रेशमा ने घर में रखा तेजाब पी लिया.

यह देख पति ने कहा, "मैं तुम्हारे बिन नहीं जी सकता" और बचे हुए तेजाब को उसने भी पी लिया. फिलहाल, दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. तेजाब पीने से रेशमा की हालत थोड़ी ज्यादा गंभीर बताई जा रही है. 

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, "अभी तो ऐसा ही लग रहा है कि पति-पत्नी ने आपसी विवाद के बाद ही तेजाब पिया है. दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की तबीयत अब पहले से बेहतर है."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement