Advertisement

सपा में वापसी पर अमर सिंह ने पत्ते नहीं खोले, मुलायम को बताया ‘बड़ा भाई’

सपा के वरिष्ठ नेता और अपने धुर विरोधी माने जाने वाले आजम खान पर चुटकी लेते हुए अमर सिंह ने कहा कि चुनावी वर्ष में आजम सपा की जरूरत हैं और इसलिए वे उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहेंगे.

अमर सिंह (फाइल फोटो) अमर सिंह (फाइल फोटो)
रोहित गुप्ता
  • लखनऊ,
  • 31 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST

समाजवादी पार्टी में वापसी की अटकलों के बीच अमर सिंह ने रविवार को अपने पत्ते नहीं खोले लेकिन वे यह कहना नहीं भूले, 'सपा प्रमुख मुलायम सिंह मेरे बड़े भाई थे हैं और रहेंगे और मनुष्य का भाग्य कब किस करवट बैठे, कुछ नहीं कहा जा सकता.'

आजम पर ली चुटकी
सपा के वरिष्ठ नेता और अपने धुर विरोधी माने जाने वाले आजम खान पर चुटकी लेते हुए अमर सिंह ने कहा कि चुनावी वर्ष में आजम सपा की जरूरत हैं और इसलिए वे उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहेंगे.

Advertisement

लोकायुक्त के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए
अमर सिंह रवि‍वार को उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त संजय मिश्रा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए, जो उनके गृह जनपद आजमगढ़ से जुड़े कन्हैया लाल मिश्र के परिवार से हैं. सिंह ने कहा, 'इससे पहले भी मैं गैर राजनीतिक कार्यक्रमों में मुलायम सिंह के साथ था, चाहे अस्पताल का उद्घाटन हो, उनका जन्मदिन हो या दिवंगत जनेश्वर मिश्र से जुड़ा कार्यक्रम हो.’

कहा- मैं सपा मुखि‍या के दिल में हूं
कभी सपा के महामंत्री रहे सिंह ने समारोह के बाद कहा, ‘अगर मैं (सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के) दिल में हूं, दल में हूं या नहीं इससे क्या मतलब.’ उन्होंने कहा, ‘दिल ज्यादा महत्वपूर्ण है, दल से. दल में स्वार्थ है, दिल नि:स्वार्थ, पवित्र.’ जाहिर है सिंह ने यह टिप्पणी अभी हाल ही में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की इस टिप्पणी के संदर्भ में है, ‘अमर सिंह भले ही पार्टी के सदस्य न हो, अमर सिंह मेरे दिल में हैं, मेरे दिल में थे हैं और हमेशा रहेंगे. हमारे बहुत घनिष्ठ संबंध हैं और वह हमेशा रहेंगे.’

Advertisement

बोले- मुलायम से दिल का रिश्ता
अमर सिंह ने कहा, 'भले ही मैं इस समय सपा में नहीं हूं लेकिन मुलायम से मेरा दिल का रिश्ता है. ‘मैं राजनीति में रहूं या न रहूं, वे मेरे बड़े भाई थे, हैं और रहेंगे. अखिलेश यादव मेरे भतीजे थे, हैं और रहेंगे. और इस रिश्ते के सामने विधायकी, सांसद पद बहुत छोटी चीज है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या वे सपा में शामिल होंगे, सपा के पूर्व महासचिव ने कहा कि इंसान का भाग्य कब किस करवट लें, कुछ नहीं कहा जा सकता.

'सपा को आजम की जरूरत है'
आजम खान पर चुटकी लेते हुए अमर सिंह ने कहा, 'आजम बड़े और कद्दावर नेता हैं और सपा के स्तंभ हैं, चुनावी वर्ष में आजम सपा की जरूरत हैं इसलिए उनके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहूंगा.' उन्होंने साथ ही आजम का नाम लिए बिना जयाप्रदा समेत कुछ अभिनेत्रियों से जुड़ी टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि पर्दे पर कलाकार उसे दिए गए किरदार को निभाता है और यह उसके वास्तविक जीवन की पहचान नहीं होता. अलग-अलग समय में अनेक कलाकारों ने विभिन्न तरह के किरदार निभाए. गोपी कृष्ण, बिरूजू महाराज ने नृत्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया. सिंह ने कहा कि ऐसे में किसी के द्वारा ऐसी कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए जो अशोभनीय हो.

Advertisement

अमर की वापसी पर क्या बोले आजम खान
समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह ने हाल ही में कहा कि सिंह को कभी पार्टी से निकाला ही नहीं किया गया था. वह साथ थे और साथ रहेंगे. इस पर अखि‍लेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आजम खान ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नेताजी सर्वे सर्वा हैं, जिसे चाहें पार्टी में ले लें और जिसे चाहें निकाल दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement